देश
मंत्री आतिशी ने दिल्ली के मुख्य सचिव को भेजी सीवर और जलापूर्ति से जुड़ी 80 शिकायतें, 48 घंटे में सुलझाने का अल्टीमेटम
नई दिल्ली :
दिल्ली की जल मंत्री आतिशी (Atishi) ने सीवर ओवरफ्लो, दूषित जलापूर्ति और पाइपलाइन रिसाव जैसे मुदृों पर मुख्य सचिव को तत्काल संज्ञान लेने के लिए कहा है. उन्होंने मुख्य सचिव को मात्र एक ही दिन में जनता से आई 80 शिकायतें भेजी और उन समस्याओं को सुलझाने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड के 1916 हेल्पलाइन पर 10,000 से ज्यादा शिकायतें मिली हैं, जिनका कोई समाधान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि सीईओ को बार-बार निर्देश देने के बाद भी जमीनी स्तर पर स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है. इसके कारण कई स्थानों पर लोग अमानवीय परिस्थितियों में रहने को मजबूर हैं.