देश

मंत्री सारंग ने निभाया वादा, आर्थिक तंगी से परेशान महिला के पति को दिलाई नौकरी, बच्चों की फीस भी माफ


भोपाल:

बीते दिनों शहर के प्रसिद्ध खेड़ापति हनुमान मंदिर के बाहर मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का एक आर्थिक रूप से त्रस्त महिला के साथ का वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हुआ था. इस वीडियो में मंत्री सारंग रोती महिला को मदद का आश्वासन देते नज़र आये थे. वहीं अब मंत्री सारंग ने अपने आश्वासन के मुताबिक महिला के परिवार को आर्थिक सहायता देने के साथ ही पति को नौकरी भी दिलवाई और दोनों बच्चों की स्कूल फीस भी माफ करवा दी है.

पति को दिलवाई नौकरी, बच्चों की फीस भी माफ

मंत्री सारंग ने महिला की परेशानी को गंभीरता से लेते हुए तत्काल उसकी मदद के लिए कदम उठाए. उन्होंने महिला और उसके पति को अपने निवास पर बुलाया और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया. मंत्री सारंग ने पहले तो स्कूल प्रशासन से संपर्क कर दोनों बच्चों की फीस माफ करवाई. इसके बाद, उन्होंने महिला के पति को एक निजी फैक्ट्री में वेल्डर की नौकरी दिलवाने की व्यवस्था भी की.

परिवार ने जताया मंत्री सारंग का आभार 

महिला और उसके परिवार ने मंत्री सारंग का धन्यवाद किया और उनकी मदद के लिए आभार व्यक्त किया. महिला ने कहा, “हनुमान जी ने मंत्री सारंग को मेरे परिवार की मदद करने के लिए अपना दूत बनाकर भेजा है.” परिवार ने मंत्री की मदद को जीवन में एक नई आशा और संबल मानते हुए उनका धन्यवाद किया.

Latest and Breaking News on NDTV

क्या है पूरा मामला

मंत्री सारंग भोपाल (छोला) क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध खेड़ापति हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे. दर्शन कर लौटते समय मंत्री की नजर मंदिर की चौखट पर रो रही एक महिला पर पड़ी. महिला के पास दो छोटे बच्चे थे और वह परेशान हाल में खड़ी थी. महिला की दशा देखकर वे तुरंत उसके पास पहुंचे और उसकी समस्या को सुना. महिला ने आंसू भरी आंखों से बताया कि उसके पति वेल्डिंग का काम करते हैं, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उनका घर चलाना भी मुश्किल हो गया है. यहां तक कि वह बच्चों की स्कूल फीस भी भरने में असमर्थ हैं. महिला की स्थिति को समझते हुए मंत्री सारंग ने उसे ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया था.

यह भी पढ़ें :-  असम विधानसभा में नमाज ब्रेक पर रोक को लेकर अब CM हिमंता बिस्वा सरमा ने कह दी ये बात

कई बार लोगों की मदद कर चुके हैं मंत्री सारंग

यह पहला मौका नहीं है, जब मंत्री विश्वास सारंग ने किसी जरूरतमंद की मदद की हो. इससे पहले भी कई अवसरों पर उन्होंने मानवता का परिचय दिया है. उल्लेखनीय है कि वे प्रतिदिन अपने निवास पर जनदर्शन कर जनता की समस्याओं को सुनते हैं, जिसमें भोपाल सहित विभिन्न जिलों से लोग अपनी समस्याओं का समाधान पाने के लिए आते हैं.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button