देश
उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे श्रमिकों को तनाव दूर करने के लिए भेजे गए मोबाइल और बोर्ड गेम

अधिकारी ने कहा कि मोबाइल और बोर्ड गेम श्रमिकों का तनाव दूर करने में मदद करेंगे.
खास बातें
- श्रमिकों को तनाव कम करने के लिए मोबाइल फोन और बोर्ड गेम दिए
- ऑगर मशीन के ब्लेड फंसने से काम बाधित, दूसरे विकल्पों पर विचार
- सुरंग के एक हिस्से के ढह जाने से पिछले 13 दिनों से 41 श्रमिक फंसे
उत्तरकाशी :
सिलक्यारा सुरंग में बचाव अभियान में बाधाएं आने के बाद यहां अधिकारियों ने उसमें फंसे हुए 41 श्रमिकों को तनाव कम करने के लिए मोबाइल फोन और बोर्ड गेम दिए हैं. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. सिलक्यारा में धंसी निर्माणाधीन सुरंग में ‘ड्रिल’ करने में प्रयुक्त ऑगर मशीन के ब्लेड मलबे में फंसने से काम बाधित होने के बाद दूसरे विकल्पों पर विचार किया जा रहा है जिससे मजदूरों को सुरंग से निकालने में कई और हफ्ते लग सकते हैं.