देश
मोदी सरकार सावरकर, बाल ठाकरे को भूल गई : भारत रत्न पुरस्कारों पर संजय राउत

संजय राउत ने भारत रत्न दिए जाने को आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़ा. (फाइल)
मुंबई :
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने शुक्रवार को केन्द्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि वह भारत रत्न पुरस्कारों की घोषणा करते समय हिंदुवादी नेता एवं स्वतंत्रता सेनानी वी डी सावरकर और शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे को ‘‘भूल” गई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को घोषणा की है कि पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव, पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह, मशहूर वैज्ञानिक व देश में हरित क्रांति के जनक डॉ एम एस स्वामीनाथन को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा.