Modi New Cabinet: नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार बने प्रधानमंत्री, देखिए, नए मंत्रियों की LIVE तस्वीरें
नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है. राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है. नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले अपने संभावित मंत्रियों को पीएम आवास पर बुलाकर कामकाज को लेकर अहम दिशा-निर्देश दिए. नरेंद्र मोदी के लिए यह ऐतिहासिक पल है, क्योंकि वह लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं. इससे पहले सिर्फ जवाहर लाल नेहरू ही तीन बार प्रधानमंत्री बने हैं. नरेंद्र मोदी के साथ बीजेपी के सहयोगी दलों के नेता भी मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. सबसे पहले केंद्रीय मंत्री शपथ ले रहे हैं, उसके बाद राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और फिर राज्य मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे. बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2024 में पूर्ण बहुमत नहीं मिला है, इसलिए सहयोगियों की महत्ता भी काफी बढ़ गई है. बीजेपी को इस बार 240 सीटें हासिल हुई हैं. वहीं, टीडीपी ने16 और जेडीयू ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की है. आइए आपको मिलवाले हैं, नरेंद्र मोदी के नए मंत्रियों से….
मोदी कैबिनेट में एक बार फिर राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और अमित शाह को शामिल किया जा रहा है. राजनाथ को पिछली बार रक्षा मंत्रालय, गडकरी को सड़क एवं परिवहन और अमित शाह को गृह मंत्रालय दिया गया है.
हरियाणा के पूर्ण मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी, पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान को मोदी के मंत्रिमंडल में जगह मिल रही है.
मोदी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे मनसुख मांडविया और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी इस बार मोदी मंत्रिमंडल 3.0 में जगह मिली है.
पीयूष गोयल भारत सरकार में रेलवे मंत्री तथा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री हैं. वहीं, धर्मेंद्र प्रधान के पास अभी शिक्षा मंत्रालय का कार्यभार है. देखना है कि इस बार किसे क्या मंत्रालय मिलता है.
मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं. यहां पहुंचकर उन्होंने झुककर सभी को प्रमाण किया.
भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने एक बार फिर कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. पिछली सरकार में उन्होंने रक्षा मंत्रालय संभाला था.