Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश

मोदी ट्रंप मुलाकात में नजर आई वही पुरानी दोस्ती, जानिए दोनों नेताओं ने क्या-क्या कहा

Modi Trump Meeting: पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की सालों बाद पहली मुलाकात हुई तो वही पुरानी बात नजर आई. गर्मजोशी, उत्साह, दोस्ती और एक-दूसरे का सम्मान दिखाते हुए दोनों नेताओं ने दिल खोलकर बात की. ऐसा लग रहा था कि वर्षों पुराने दो दोस्त मिल रहे हैं और किसी भी कीमत पर अपनी दोस्ती को और बुलंदी पर ले जाना चाहते हों. हालांकि, दोनों अपने देश के हित के लिए भी खड़े दिखाई दिए. जानिए द्विपक्षीय वार्ता से पहले दोनों नेताओं ने मीडिया के सामने क्या कहा… 

पीएम मोदी ने बात की शुरूआत की 

आपको यहां देखकर और मिलकर बहुत प्रसन्न हूं. मैं आपकी भव्य विजय के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई देता हूं. न सिर्फ मेरी तरफ से बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.

राष्ट्रपति ट्रंप पीएम मोदी को देखते हुए गंभीरता से सुनते हैं.

ये बहुत ही सुखद संयोग है कि भारत की जनता ने 60 साल बाद पहली बार किसी प्रधानमंत्री को तीसरी बार मौका दिया है और मेरे लिए खुशी की बात है कि इस कार्यकाल में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ फिर एक बार काम करने का अवसर मिला है. मैं कह सकता हूं कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ काम करने का जो पहले का मेरा अनुभव था, जो गर्मजोशी थी, जो उत्साह था, जो विश्वास था, वही गर्मजोशी, वहीं उत्साह, वही विश्वास के साथ हम फिर एक बार साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे. खुशी की बात है कि आते ही राष्ट्रपति ट्रंप ने एक मित्र की तरह अहमदाबाद में ‘नमस्‍ते ट्रंप’ और अमेरिका में ‘हाउडी मोदी’ की यादों को ताजा कर दिया है.

यह भी पढ़ें :-  अमेरिका के 'रिजर्व बैंक' ने घटाईं ब्याज दरें, बॉस ने ट्रंप को दिखाईं आंखें

राष्ट्रपति ट्रंप सिर हिलाते हैं.

भारत अमेरिका संबंधों को प्रगाढ़ बनाने में राष्ट्रपति ट्रंप के पहले कार्यकाल की बड़ी भूमिका रही है और मुझे विश्वास है कि दूसरे टर्म में भी हम उसी गति से आगे बढ़ेंगे. मैं राष्ट्रपति ट्रंप से एक बात हमेशा सीखता आया हूं,

राष्ट्रपति ट्रंप फिर मोदी को देखते हैं.

कि वे राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखकर काम करते हैं. राष्ट्रपति ट्रंप की तरह मुझे भी भारत के हितों की तरह काम करना सौभाग्य की बात है.

राष्ट्रपति ट्रंप सोच में पड़ जाते हैं.

मेक अमेरिका ग्रेट अगेन से हर किसी को प्रेरणा मिलती है.

राष्ट्रपति ट्रंप मुस्कुरा देते हैं.

वैसे ही भारत में विकसित भारत 2047 जब भारत की आजादी के 100 साल पूरे होंगे तब तक भारत को विकसित बनाने के लिए आज नई गति मिल रही है.

राष्ट्रपति ट्रंप मुस्कुराते हुए पीएम मोदी को देखते हैं.

हम दोनों के मिलने का मतलब वन प्लस वन टू नहीं ग्यारह होता है और ये ग्यारह की शक्ति विश्व के कल्याण के भी काम आएगी. 

पीएम मोदी थैंक्यू बोलते हैं तो राष्ट्रपति ट्रंप हंसते हुए उनसे हाथ मिलाते हैं.

फिर कहते हैं पीएम मोदी भारत में ग्रेट काम कर रहे हैं. हर कोई इसकी बात कर रहा है. उनकी तरफ देखकर कहते हैं, वो एक ग्रेट लीडर हैं.

इस पर पीएम मोदी कहते हैं मैं आपका बहुत आभारी हूं इन शब्दों के लिए. भारत का हर नागरिक आपकी इस भावना के लिए आपका आदर करता है. 

ट्रंप मोदी डॉक्टरिन

रिपोर्टर के सवाल के जवाब में राष्ट्रपति ट्रंप कहते हैं, “मेरी और पीएम मोदी की बहुत अच्छी दोस्ती है. हम दोनों में यूनिटी है. ये नजदीकी और बढ़ेगी, लेकिन हम अपने-अपने देशों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. हम दोस्त हैं, इतना कह सकता हूं.”

यह भी पढ़ें :-  नेतन्याहू ने गाजा बंधकों पर 'मजबूत' बयान के लिए डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद दिया

चीन पर

राष्ट्रपति ट्रंप कहते हैं, “हम सभी का साथ चाहते हैं, लेकिन हम अब खुद अच्छा काम कर रहे हैं. पिछली सरकार बहुत खराब थी. हम फिर से मजबूत होकर आएंगे.हमारे पास अगले चार साल काम करने को हैं. हम बहुत ज्यादा मजबूत होकर उभरेंगे.”

2020 और 2024 चुनावों पर

राष्ट्रपति ट्रंप कहते हैं,  “बहुत गलत चीजें हुईं दोनों चुनावों में, मगर 2024 में हम जीत गए. हम बहुत चीजों में हम बदलाव करने वाले हैं. इस चुनाव ने मुझे फिर से पीएम मोदी के साथ काम करने का मौका दिया.

बांग्लादेश पर

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “अमेरिका का कोई रोल नहीं है. पीएम मोदी इस पर काम करते रहे हैं. इस सवाल को मैं उनपर छोड़ता हूं.

यूक्रेन पर

पीएम मोदी ने कहा कि भारत न्यूट्रल नहीं हैं. मैंने राष्ट्रपति पुतिन से भी कहा था कि ये युद्ध का समय नहीं है. मैं राष्ट्रपति ट्रंप को शांति के लिए पूरा समर्थन देता हूं.”
 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button