देश

'मोदी की रैली गेम चेंजर साबित होगी', जापानी पार्क में 5 जनवरी को PM की परिवर्तन रैली


नई दिल्ली:

दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा एक्शन मोड में है. भाजपा जल्द ही विधानसभा चुनाव को लेकर पहली लिस्ट जारी कर सकती है. इसके अलावा भाजपा को चुनाव में मजबूती प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली विधानसभा चुनाव का शंखनाद जापानी पार्क से करेंगे. पहले ये रैली 29 दिसंबर को होनी थी, मगर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की मृत्यु के बाद रैली की तिथि को बदल दिया गया है. अब पीएम मोदी 5 जनवरी को परिवर्तन रैली करेंगे. पीएम मोदी इस रैली के माध्यम से प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात भी दे सकते हैं.

इस रैली से कार्यकर्ताओं में काफी खुशी की लहर है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि पीएम की इस रैली से काफी कुछ बदल सकता है. हालांकि, अभी दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा चुनाव आयोग के द्वारा नहीं की गई है. भाजपा ने भी अभी तक विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है. माना जा रहा है कि इस रविवार को जापानी पार्क में पीएम मोदी की रैली के बाद भाजपा विधानसभा चुनाव को लेकर पहली लिस्ट जारी कर सकती है. कहा जा रहा है कि इस लिस्ट में करीब 25 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाएगा. इसमें कुछ नाम पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व पार्षद के भी हो सकते हैं. इसके अलावा दूसरी पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल लोगों को भी भाजपा वरीयता के अनुसार टिकट देगी.

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल इस बार पूरी तरह से चुनावी मोड में है. दिल्ली में जनता को लुभाने के लिए अरविंद केजरीवाल ने कई चुनावी वायदे किए हैं. उन्होंने कहा है कि वे 21,00 रुपये प्रतिमाह दिल्ली में रह रही महिलाओं को देंगे. साथ ही साथ 18,000 रुपये मंदिर के पुजारियों को देंगे.

यह भी पढ़ें :-  PM मोदी के नेतृत्व में उदय होगा विकास का सूरज : ज्योतिरादित्य सिंधिया

दिल्ली भाजपा ने कहा है कि अगर भाजपा की सरकार बनती है तो दिल्ली में आप द्वारा स्कीम्स जारी रहेंगी. इसके अलावा भाजपा ने इशारा दिया है कि वे दिल्ली की जनता को वैसी ही स्कीम के बारे में बताएंगे, जैसे आम आदमी पार्टी ने बताया था. 

पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में 1675 फ्लैट्स का अनावरण किया. देखा जाए तो चुनावी कैंपेन के लिए ये एक बहुत ही बड़ा मूव साबित हो सकता है. गौरतलब है कि दिल्ली में फरवरी के मध्य चुनाव होना है. ऐसे में भाजपा हर हाल में सत्ता चाहती है. 1998 से अबतक भाजपा ने सत्ता में नहीं लौटी है. इस बार परिवर्तन रैली की मदद से भाजपा दिल्ली की जनता से संवाद करने की कोशिश कर रही है.

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button