देश
Mohan Bhagwat Speech Live Updates : मोहन भागवत ने की शस्त्र पूजा, स्वयंसेवकों को कुछ देर में करेंगे संबोधित

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने महाराष्ट्र के नागपुर में वार्षिक विजयादशमी उत्सव में ‘शस्त्र पूजा’ कर कार्यक्रम की शुरुआत की. हर साल ये कार्यक्रम दशहरे के अवसर पर किया जाता है. इसके बाद मोहन भागवत संघ के सदस्यों को संबोधित करेंगे. मोहन भागवत के इस संबोधन में कई संदेश भी होते हैं. संघ सदस्यों के लिए ये दिन काफी अहम है. दरअसल, हर साल विजयदशमी के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ शस्त्र का पूजन की जाती है, इसी दिन संघ की स्थापना की गई थी. 27 सितंबर 1925 में विजयादशमी के दिन संघ की स्थापना हुई थी.