देश

मॉनसून मेहरबान, इन राज्‍यों में भारी बारिश का अनुमान, जानिए आज कहां-कहां है रेड और ऑरेंज अलर्ट


नई दिल्‍ली :

मॉनसून (Monsoon) के दौरान देश के कई राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश हो रही है. आलम ये है कि कई जगहों पर पिछले कुछ दिनों से सूरज ही नहीं दिख रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने आज भी कई राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का पूर्वानुमान जताया है. कई राज्‍यों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्‍ली, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी, ओडिशा, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, मध्‍य महाराष्‍ट्र, केरल जैसे राज्‍यों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं आंतरिक दक्षिणी कर्नाटक और तटीय कर्नाटक के लिए मौसम विभाग का रेड अलर्ट है. 

मौसम विभाग के मुताबिक, आज मध्य महाराष्ट्र में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके साथ ही आज से 3 अगस्त तक कोंकण और गोवा, 01 से 03 अगस्त के दौरान पश्चिम मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, आज से 03 अगस्त तक पूर्वी मध्य प्रदेश और 2 अगस्‍त को विदर्भ में  में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. 

इसके साथ ही 3 अगस्‍त तक मध्य प्रदेश, गुजरात क्षेत्र, छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. साथ ही आज सौराष्ट्र और कच्छ में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. साथ ही मराठवाड़ा में 03 अगस्त को और विदर्भ मे आज से 3 अगस्‍त तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है. 

यह भी पढ़ें :-  कहर बरपाती हीटवेव के बीच राहतभरी खबर! मानसून को लेकर IMD की भविष्याणी; जानें कब होगी बारिश

Latest and Breaking News on NDTV

उत्तराखंड में बारिश का दौर लगातार जारी है. आज और कल उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्‍ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की भी संभावना है.  वहीं कल जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बहुत भारी बारिश हो सकती है. 

इसके साथ ही आज से 3 अगस्‍त तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं आज से दो अगस्‍त तक जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में तो आज और कल पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. 

वहीं दक्षिण भारत में आज तटीय और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग स्‍थानों पर अत्‍यधिक भारी बारिश का अनुमान है. इसके लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं आज और कल तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. ऐसा ही अनुमान 01 अगस्त को लेकर तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के लिए है. 

इसके साथ ही आज और कल नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. 

यह भी पढ़ें :-  बच्चों के इंटरसेक्स ऑपरेशन की याचिका पर Supreme Court ने केंद्र को जारी किया नोटिस


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button