देश

महाकुम्भ में 15 लाख से अधिक विदेशी पर्यटक आएंगे- शेखावत


महाकुम्भ नगर:

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को यहां कहा कि इस महाकुम्भ में 15 लाख से अधिक विदेशी पर्यटकों के आने का अनुमान है जिनके लिए पर्यटन मंत्रालय ने एक ‘टेंट सिटी’ तैयार की है. मंत्री के मुताबिक, इस टेंट सिटी में आयुर्वेद, योग और पंचकर्म जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.

  • उन्होंने नागवासुकी क्षेत्र में सेक्टर 7 स्थित 10 एकड़ से अधिक क्षेत्र में बने भारतीय सांस्कृतिक धरोहर के केंद्र ‘कलाग्राम’ का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में यह जानकारी दी.
  • मंत्री ने बताया कि महाकुम्भ दुनिया का सबसे बड़ा मेला है जो विविधता से भरी भारत की एकता को पूरी दुनिया के समक्ष प्रस्तुत करेगा. उन्होंने कहा कि संस्कृति मंत्रालय ने कुम्भ को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए विशेष प्रयास किए हैं.
  • शेखावत ने कहा कि कलाग्राम महाकुम्भ 2025 का एक मुख्य आकर्षण होगा जहां चार धामों का मंच प्रदर्शन, 12 ज्योतिर्लिंगों का भव्य प्रवेश द्वार, अविरल शाश्वत कुम्भ प्रदर्शनी, 7 क्षेत्रीय संस्कृति आंगन में सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन होगा.

उन्होंने कहा, “अनुभूति मंडपम का गहन अनुभव, 230 से अधिक कारीगरों द्वारा भारत की शिल्प कला को प्रदर्शित करेगा. यहां देश के विभिन्न राज्यों के पारंपरिक भोजन स्टॉल के माध्यम से भारतीय व्यंजनों का स्वाद, 14,630 से अधिक सांस्कृतिक कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियां और विभिन्न गतिविधियों और प्रतियोगिताओं में सहभागिता का अवसर मिलेगा.”

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालु अयोध्या, काशी और मथुरा जैसे स्थलों की यात्रा कर सकें, इसके लिए ‘ हवाई यात्राओं की व्यवस्था की गई है. कलाग्राम का उद्देश्य भारतीय लोक कला, संस्कृति और परंपराओं को जीवंत मंच प्रदान करना है.

यह भी पढ़ें :-  Delhi Liquor Policy Case Updates: सीएम केजरीवाल को ED जल्‍द भेजेगी चौथा नोटिस, आज कोई पूछताछ या गिरफ्तारी नहीं: सूत्र

उन्होंने कहा कि आस्था की धरती पर सांस्कृतिक महाकुम्भ का शुभारंभ 13 जनवरी से होगा. कलाग्राम में समूचे भारत की कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. इसके लिए कलाग्राम, गंगा पंडाल, झूंसी, नागवासुकी एवं अरैल में विभिन्न मंचों पर 45 दिनों तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button