देश

सास ने पकड़े पैर, पति ने दबाया गला, फिर पानी की टंकी… ऐसे खुला पूनम की हत्या का राज

गौतमबुद्धनगर यूनिवर्सिटी हत्या मामले का खुलासा.(प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली:

नोएडा पुलिस ने गौतमबुद्ध नगर यूनिवर्सिटी कैंपस में हुए हत्याकांड (Noida Murder Case) का खुलासा कर दिया है. स्टाफ क्वार्टर में एक महिला की हत्या कर उसके शव को पानी की टंकी (Dead Body In Water Tank) में डालने के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के खुलासे से पता चला है कि महिला की हत्या उसके पति कपिल और उसकी सास सुमित्रा ने मिलकर की थी. शव पानी की टंकी में छुपाकर दोनों फरार हो गए थे.

पति और सास ने की पूनम की हत्या

यह भी पढ़ें

सास से हुए छोटे से झगड़े में पति ने उसकी जान ले ली. पुलिस के खुलासे से ये भी पता चला है कि मृतक पूनम कपिल की दूसरी पत्नी थी. एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा, अशोक कुमार ने बताया कि सास सुमित्रा ने पूनम के पैर पकड़े थे, जबकि पति कपिल ने उसका गला दबाया.उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि 5 मई को पूनम और सुमित्रा के बीच झगड़ा हुआ था. कपिल भी झगड़े में शामिल हो गया. झगड़ा बढ़ने पर कपिल ने पूनम को धक्का देकर नीचे गिरा दिया. सुमित्रा ने पूनम के पैर पकड़े और कपिल ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी.

पानी की टंकी में शव को फेंककर फरार

पूनम की मौत के बाद उसे स्टाफ क्वार्टर की सीमेंट से बनी पानी की टंकी में डालकर दोनों फरार हो गए थे. मैनुअल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से आरोपी कपिल और सुमित्रा को जिम्स तिराहा से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी कपिल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है और यूनिवर्सिटी में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है. वह पत्नी पूनम और मां सुमित्रा के साथ यूनिवर्सिटी के स्टाफ क्वार्टर एम ब्लॉक एफ-53 में रहता था.

यह भी पढ़ें :-  Elon Musk का X दुनियाभर में डाउन! यूजर्स हुए परेशान

घरेलू झगड़े में पत्नी की हत्या

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में पुलिस को शक था कि टंकी में मिला शव कपिल की पहली पत्नी कौशल का हो सकता है. मामले की छानबीन के लिए जब कासगंज में कौशल के परिजनों से संपर्क किया गया, तो पता चला कि वह बिल्कुल ठीक है. तब पुलिस ने फिर से छानबीन शुरू की. तब पता चला कि पानी की टंकी में मिला शव कपिल की दूसरी पत्नी कौशल का है. घरेलू विवाद की वजह से कपिल की पहली पत्नी कौशल उसे छोड़कर अपने मायके चली गई थी. जबकि कपिल 2015 से ही बलिया की रहने वाली  पूनम के साथ रह रहा था.

ये भी पढ़ें-दिल्ली: हत्या से पहले डॉक्टर को किया था टॉर्चर, पुलिस को पालतू कुत्ते से हत्यारों की पहचान की उम्मीद

ये भी पढे़ं-1 सेकंड रुका, फिर स्पीड डबल! समझें कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के एस्कलेटर में ऐसा हुआ क्या कि 6 हो गए घायल

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button