देश

जश्न की तैयारियों के बीच मातम! फरवरी में होनी थी शादी, कल मुठभेड़ में गोली लगने से पुलिसकर्मी की मौत

कन्नौज में पुलिस कांस्टेबल की गोली लगने से मौत

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के एक युवा पुलिसकर्मी की सोमवार रात गोली लगने से मौत (Kannauj Cop Dies) हो गई. पुलिस कांस्टेबल सचिन राठी की एक महीने बाद शादी होनी थी. पूरा परिवार शादी की तैयारियों में व्यस्त था, इस बीच परिवार बेटे की मौत की खबर से पूरी तरह से टूट गया है. जिस बेटे के हाथों में हल्दी लगनी थी, उसका अब अंतिम संस्कार करना होगा. बता दें कि पुलिस और एक कुख्यात अपराधी के बीच एक घंटे तक चली मुठभेड़ के दौरान सचिन राठी को गोली लग गई, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए थे. कल रात उन्होंने दम तोड़ दिया. 

यह भी पढ़ें

ये भी पढ़ें-दिल्ली: ट्रांसजेंडर बनकर ई-रिक्शा चालक से छीने पैसे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अपराधी को पकड़ने पहुंचे पुलिस कांस्टेबल को लगी गोली

कांस्टेबल सचिन राठी उस चार सदस्यीय पुलिस दल का हिस्सा थे जो करीब 20 मामलों में वांछित हत्या के आरोपी अशोक यादव को उसके घर कन्नौज से गिरफ्तार करने गए थे. अशोक यादव और उसके बेटे अभय ने पुलिस पर गोलीबारी कर वहां से फरार होने की कोशिश की, इस दौरान सचिन राठी की जांघ में गोली लग गई. गोलीबारी शुरू होते ही पुलिस दल ने अतिरिक्त सुरक्षा बल बुला लिया. इसके तुरंत बाद, करीब चार पुलिस स्टेशनों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. करीब एक घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद बाप-बेटे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

शादी की तैयारियों के बीच बेटे की मौत की खबर से टूटा परिवार

 मुठभेड़ के दौरान भागने की कोशिश के दौरान उन्होंने गोली चला दी. गोली सीधे सचिन के पैर में जाकर लगी. गोली लगने के बाद राठी को तुरंत कानपुर के एक अस्पताल में ले जाया गया था. लेकिन बहुत ज्यादा खून बहने की वजह से उनको बचाा नहीं जा सका.  सचिन राठी मूल रूप से उत्कर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे. वह साल 2019 में पुलिस बल में शामिल हुए थे. उनकी 5 फरवरी को एक महिला कांस्टेबल से शादी होनी थी, शादी के जश्न की तैयारी कर रहा परिवार अब शोक में डूब गया है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि युवा कांस्टेबल को पुलिस लाइन में बंदूक की सलामी देकर सम्मानित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें :-  बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ गुवाहाटी में विरोध-प्रदर्शन, रखी 8 सूत्रीय मांग

ये भी पढ़ें-ससुराल वालों पर पति की हत्या का आरोप लगाने वाली महिला को ही पुलिस ने किया अरेस्ट, जानें पूरा मामला

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button