MP Elections 2023: कमलनाथ ने INDIA गठबंधन में दरार पर कहा- "हमने प्रयास किया…"
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ इन दिनों धुंआधार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. वे छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ रहे हैं. छिंदवाड़ा में चुनाव प्रचार के दौरान हमारी सहयोगी मारिया शकील ने उनसे ख़ास बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपनी जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि हमारा संगठन गांव-गांव में है. वहीं, मध्य प्रदेश में ‘इंडिया’ गठबंधन पर कमलनाथ ने कहा कि हमने समझौते की कोशिश की थी, लेकिन वे जहां सीट मांग रहे थे, वहां के हमारे स्थानीय लोग नहीं माने. इस दौरान कमलनाथ ने राज्य की शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला…
यह भी पढ़ें
कमलनाथ ने कहा, “हमारा संगठन बदला है, संगठन में मजबूती आई है. आज हमारा संगठन गांव-गांव में है. इसलिए ये चुनाव गांव के कार्यकर्ता, जो बूथ लेवल के कार्यकर्ता हैं, वो लड़ रहे हैं.”
‘इंडिया’ गठबंधन में आई दारर के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि हमने कोशिश की थी, उनसे कुछ समझौता हो, लेकिन जहां वो सीट मांग रहे थे, वहां हमारे स्थानीय लोग नहीं मान रहे थे. अगर हम उनकी बात मान लेते, तो उससे बीजेपी को फायदा होता. हम सबका लक्ष्य था, बीजेपी को हराना. इसलिए ऐसा कोई समझौता होना चाहिए, जहां बीजेपी को मात दी जा सके.”
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला करते हुए कमलनाथ ने कहा, “इनको 18 साल बाद ‘लाडली बहन’ याद आई है…? हमने जो कहा, उसे सोच-समझ के किया. बीजेपी को तो कुछ ना कुछ आलोचना करनी है. बीजेपी ने तीन लाख 50 करोड़ रुपये का कर्जा लिया है. किस बात का कर्जा लिया है… बीजेपी ने इस कर्जे से बढ़े-बढ़े ठेके दिए. हर विभाग में बढ़े-बढ़े ठेके दिए. तब उसमें एडवांस दिया, और उसमें अपनी कमीश्न निकाली.”