देश

MP: कूनो नेशनल पार्क में चीता निर्वा के 2 शावकों की मौत, लैब रिपोर्ट से साफ होगी वजह

, ‘मृत शावकों के नमूने एकत्र किए गए हैं और जांच के लिए भेजे गए हैं.


श्योपुर:

मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में बुधवार को अफ्रीकी मादा चीता निर्वा के दो शावक मृत पाए गए और उनके क्षत-विक्षत शव बरामद किए गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.एक अधिकारी ने बताया कि चीतों की आवाजाही पर नजर रखने वाले वन विभाग के कर्मचारियों की एक टीम को रेडियो टेलीमेट्री के जरिए संकेत मिले कि निर्वा अपने मांद से दूर है, जिसके बाद वे पशु चिकित्सकों के साथ निरीक्षण के लिए मौके पर पहुंचे और अंदर दो शावकों के क्षत-विक्षत शव मिले.

अधिकारी ने कहा, ‘ बाड़े के अंदर सभी संभावित स्थानों का निरीक्षण करने के बाद, वे इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि किसी और चीता शावक की मौजूदगी के बारे में कोई सबूत नहीं मिला.’

सोमवार को इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही कि निर्वा ने कितने शावकों को जन्म दिया. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पहले सोशल मीडिया पर बताया था कि निर्वा ने चार शावकों को जन्म दिया है, लेकिन बाद में उन्होंने पोस्ट हटा दिया और कहा कि वन विभाग जल्द ही नवजात शिशुओं की सही संख्या की पुष्टि करेगा. अधिकारी ने कहा कि निर्वा पूरी तरह से स्वस्थ है.

वन विभाग के अधिकारी ने कहा, ‘मृत शावकों के नमूने एकत्र किए गए हैं और जांच के लिए भेजे गए हैं. प्रयोगशाला की रिपोर्ट मिलने के बाद ही उनकी मौत का सही कारण पता चलेगा.’ उन्होंने कहा कि अन्य सभी वयस्क चीते और 12 शावक स्वस्थ हैं.

यह भी पढ़ें :-  Budget 2024:‘पड़ोस पहले’ नीति को और मजबूती देने की तैयारी, विदेश मंत्रालय के बजट को बढ़ाया गया

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button