देश

संसद में धक्का-मुक्की में घायल सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को मिली अस्पताल से छुट्टी

संसद में धक्का-मुक्की में घायल हुए बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. बता दें कि धक्का-मुक्की के बाद दोनों सांसदों को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद 21 दिसंबर को दोनों की हालत बेहतर होने पर दोनों सांसदों को आईसीयू से प्राइवेट रूम में शिफ्ट कर दिया गया था. इसके बाद आज उन्हें छुट्टी दे दी गई है. 

डॉक्टरों ने बताया कि अब दोनों सांसदों का स्वास्थ्य बेहतर हो गया है. 

क्या है मामला? 

दरअसल, 19 दिसंबर को शीतकालीन सत्र के दौरान संसद परिसर में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल अंबेडकर विवाद को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान बीजेपी के सांसद भी मकर द्वार पर अपना प्रदर्शन कर रहे थे. तभी कांग्रेस और अन्य सांसद अंदर जाने लगे और धक्का-मुक्की हो गई. धक्का-मुक्की में बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए, जिन्हें फटाफट अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी. 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button