तिरंगे के रंगों में रंगा मुंबई एयरपोर्ट, दिखा रहा देश के बेहतर भविष्य की झलक, गौतम अदाणी ने शेयर किया VIDEO
नई दिल्ली:
पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस को लेकर जश्न की तैयारी जारी है. पूर्व संध्या पर तमाम शहरों को सजाया गया है. आम लोगों ने भी घर-घर तिरंगा लगाया है. इस मौके पर अदाणी समूह के प्रमुख गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर इसे किस तरह से सजाया गया है. पूरा एयरपोर्ट तिरंगे के रंगों से चमक रहा है. टर्मिनल के बाहर, लॉबी और यहां तक कि लाइट हाउस तक आजादी की जश्न को लेकर तैयार है.
As our nation celebrates 77 years of freedom, our airport terminals stand tall, wrapped in the proud Tricolour! Far more than just gateways, they symbolise our nation’s soaring spirit, resilience and the optimism for a brighter future. @CSMIA_Official pic.twitter.com/66g0DqGYdD
— Gautam Adani (@gautam_adani) August 14, 2024
नीचे की तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस भव्यता के साथ एयरपोर्ट के खंभों को सजाया गया है. तिरंगे के एक-एक रंग से चमक रहे खंभे देश के बढ़ते इंफ्रास्ट्रचर का प्रदर्शन कर रहे हैं. बताते चलें कि मुंबई एयरपोर्ट भारत में दिल्ली के बाद सबसे अधिक व्यस्त हवाई अड्डा है. यात्रियों की सुविधा को लेकर दुनिया भर में इसकी एक अलग पहचान रही है.
एयरपोर्ट के एंट्री पॉइंन्ट पर देश के डिफेंस पावर को दिखाया गया है. साफ-सफाई और अन्य चीजें भारत के बढ़ती ताकत को दिखा रही है.
यात्री जब एयरपोर्ट में अंदर की तरफ प्रवेश करेंगे तो सामने में तिरंगे की रंग की चादर उनके स्वागत के लिए तैयार है. गौरतलब है कि व्यवस्था, सुविधा और लगातार उन्नत होती तकनीक तिरंगे की भव्यता को और अधिक बढ़ा रहे हैं.
दूर से ही खड़ा लाइट टावर आसमान को चीरते हुए दूर से ही तिरंगे की प्रकाश को बिखेरता हुआ दिख रहा है. मुंबई के साफ आसमान में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दूर से ही यह लाइट टावर देश की बढ़ती शान को पूरी मुस्तैदी के साथ दिखा रहे हैं.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)