देश
नए साल के जश्न के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर मुंबई पुलिस चौकस, 11 हजार से ज्यादा जवान होंगे तैनात

मुंबई में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. (फाइल)
खास बातें
- देश भर में 2023 की विदाई और नए साल 2024 के स्वागत के लिए हर कोई तैयार है
- नववर्ष के जश्न को लेकर मुंबई पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
- 22 डीसीपी, 45 एसीपी के साथ 2051 पुलिस अधिकारी और 11,500 जवान तैनात रहेंगे
मुंबई:
देश भर में 2023 की विदाई और नववर्ष 2024 (New Year 2024) के स्वागत के लिए हर कोई तैयार है. 31 दिसंबर के लिए प्रमुख सार्वजनिक स्थानों, होटलों, शॉपिंग मॉल्स में बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं. मुंबई में कानून व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, लोग नए साल को सुरक्षित और सुचारू रूप से मना सकें इसलिए 22 डीसीपी और 45 एसीपी के साथ 2051 पुलिस अधिकारी और 11,500 पुलिस के जवान शहर भर में तैनात रहेंगे. इसके साथ ही एसआरपीएफ प्लाटून, QRT टीम, आरसीपी और होम गार्ड के जवानों की भी तैनाती होगी.