देश

मुंबई विश्वविद्यालय और ऑक्सफोर्ड केंद्र मंदिर प्रबंधन पर पेश करेगा पाठ्यक्रम, छात्र पढ़ सकेंगे टैंपल मैनेजमेंट

मुंबई विश्वविद्यालय जल्द ही मंदिर प्रबंधन पर एक पाठ्यक्रम पेश करेगा.

मुंबई विश्वविद्यालय जल्द ही मंदिर प्रबंधन पर एक पाठ्यक्रम पेश  (Mumbai University Offer Courses Of Temple Management) करेगा. इसके लिए उसने ऑक्सफोर्ड सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं. ये जानकारी यूनिवर्सिटी की तरफ से दी गई है. यह ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से होगा. छात्र इसमें डिप्लोमा और ग्रेजुएट डिग्री ले सकेंगे.

यह भी पढ़ें

ये भी पढ़ें-“चंदे के नाम पर विदेशों से करोड़ों इकट्ठा, फिर ऐसे होता था ब्लैक से व्हाइट”: PFI पर ED का खुलासा

मुंबई यूनिवर्सिटी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज ने अपने संस्कृत विभाग के साथ ऑक्सफोर्ड सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते का फोकस हिंदू दर्शन के समग्र अध्ययन पर केंद्रित होगा. इसके तहत हिंदू दर्शन से संबंधित नए पाठ्यक्रम विकसित करने की दिशा में भी काम करने की उम्मीद जताई जा रही है. 

 

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button