देश

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में NDA के राज का रास्ता साफ, MVA सिमटी


नई दिल्ली:

Maharadhtra assembly election Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. राज्य में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं. महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन में शामिल विपक्षी दलों का गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) ने सभी 288 सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें से वह 49 सीटें जीत सकी है. दूसरी तरफ सत्ता पक्ष में शामिल एनडीए के महाराष्ट्र के गठबंधन महायुती ने 286 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे जिसमें से 235 को विजय मिली है. इन दोनों मुख्य प्रतिद्वंदी गठबंधनों के अलावा चुनाव में अन्य 4 उम्मीदवार जीते हैं.         

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA), यानी महाराष्ट्र में महायुती ने 236 सीटें जीतीं. इसमें शामिल बीजेपी ने 133, शिवसेना ने 57, एनसीपी ने 41, जेएसएस ने दो सीटें, राष्ट्रीय समाज पक्ष (आरएसपीएस) ने दो, आरएसवीए ने एक और आरवाईएसपी ने एक सीट जीती. महाविकास अघाड़ी (MVA) ने कुल 49 सीटें जीतीं. इसमें शामिल शिवसेना (यूबीटी) को 20, कांग्रेस को 15, एनसीपी (एसपी) को 10, एसपी को दो और सीपीएम को एक सीट मिली. अन्य उम्मीदवारों ने चार सीटें जीती हैं.

सन 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में एमवीए में शामिल दलों को 72 सीटें मिली थीं और एनडीए 187 सीटें जीतने में सफल हुआ था. 

‘हम सरकार नहीं, देश बनाने निकले हैं…’ PM मोदी ने बताई शहरी भारत और इंफ्रास्ट्रक्टर की अहमियत

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कोपरी पाचपखाड़ी सीट से जीत गए हैं. अजित पवार बारामती से और देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम से जीते हैं. वर्ली सीट पर आदित्य ठाकरे जीते हैं. बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी बांद्रा पूर्व सीट पर हार गए हैं. बारामती में शरद पवार के पोते युगेंदर पवार हार गए हैं. राज ठाकरे के पुत्र अमित ठाकरे माहीम सीट पर हार गए हैं. वर्ली में मिलिंद देवड़ा को हार का सामना करना पड़ा है.

यह भी पढ़ें :-  '32 साल पहले गोपाल जोशी से खत्म हो गया था संबंध': भाई के खिलाफ FIR दर्ज होने पर बोले केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी

एनसीपी के दिलीप वलसे पाटिल अंबेगांव सीट पर जीत गए हैं. कांग्रेस के दिग्गज नेता बालासाहेब थोरात संगमनेर सीट पर हार गए हैं. परली में धनंजय मुंडे जीते हैं. लातूर सिटी में अमित देशमुख जीत गए हैं. पृथ्वीराज चव्हाण कराड दक्षिण सीट पर हार गए हैं. कुदाल सीट पर नीलेश नाराय राणे जीत गए हैं. सकोली सीट पर नाना पटोले जीत गए हैं. भोकर में श्रीजया चव्हाण को जीत मिली है. मानखुर्द सीट पर नवाब मलिक को अबू आजमी ने परास्त कर दिया है. अणुशक्ति नगर में सना मलिक जीत गई हैं.

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के बाद इन छह दिग्गज नेताओं का क्या है भविष्य?

महाराष्ट्र में इन 13 चेहरों की हार-जीत का दर्द और खुशी समझिए


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button