देश

गरीब हवाई यात्रा का सपना नहीं देख सकता: नगीना सांसद ने संसद में उठाया हवाई किराये में कटौती का मुद्दा


नई दिल्‍ली :

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने लोकसभा में हवाई किराये में कटौती का मुद्दा उठाया. उन्‍होंने कहा कि देश में ऐसी बहुत बड़ी आबादी है, जिसने हवाई जहाज को छूकर भी नहीं देखा है. रैलियों में जितने लोग नेता को देखने नहीं आते हैं, उतने लोग हेलीकॉप्टर को देखने आते हैं. साथ ही कहा कि आज रेट इतना ज्‍यादा है कि गरीब आदमी डर के मारे हवाई यात्रा का सपना भी नहीं देख सकता है. 

उन्‍होंने सवाल किया कि पांच दिन पहले जो टिकट 5000 रुपये की थी, वो 25 हजार रुपये की कैसे हो जाती है. ऐसा तो होता नहीं है कि 100 सीट है तो उसमें डेढ़ सौ लोग जा सकते हैं, जितनी सीट है, उतने लोग ही जा सकते हैं तो इसमें क्या प्रतियोगिता है. 

विमान किराए में कोई कैपिंग नहीं: आजाद

चंद्रशेखर ने कहा कि विमान किराये में कोई कैपिंग नहीं है, इस वजह से एयरलाइंस ज्‍यादा किराया वसूलती हैं. जितना लूट सकते हो उतना लूटो. उन्‍होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि आपने एयरलाइंस का निजीकरण करके सब खत्म कर दिया है. उन्‍होंने कहा कि अगर सरकार कहती है कि हम जनता के हितों की बात करते हैं तो हवाई किराए में कैप लगना चाहिए. 

चंद्रशेखर ने कहा कि सर्दियों में दो-तीन घंटे फ्लाइट का लेट होना आम बात है. पीने का पानी आपको खरीदना पड़ेगा और 20 रुपये की बोतल वहां पर आपको 200 रुपये की मिलेगी. चाय-कॉफी तो और भी महंगी है. वहां पर कॉफी आपको 700 रुपये की मिलेगी. 

यह भी पढ़ें :-  जम्‍मू-कश्‍मीर के अनंतनाग में बड़ा सड़क हादसा, सुरंग के अंदर बस पलटने से 12 लोग घायल

धार्मिक आयोजनों के वक्‍त ज्‍यादा वसूला जाता है किराया

साथ ही उन्‍होंने कहा कि ट्रैवल एजेंट को भी खुली छूट दी गई है. जब कोई धार्मिक आयोजन होता है तो उस समय किराए में बेतहाशा वृद्धि करते हैं. उन्‍होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि धार्मिक आयोजन के समय यात्रियों के लिए एयरलाइंस को फ्री कर देना चाहिए और उनका पैसा सरकार चुकाए. 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button