देश

नागपुर पुलिस ने हिंसा के बाद कई इलाकों से हटाया कर्फ्यू, जारी किया नया आदेश


नागपुर:

महाराष्ट्र के नागपुर में बीते सोमवार की रात हुई हिंसा के बाद अब स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है. स्थिति को सामान्य होता देख नागपुर पुलिस ने अब कई इलाकों में आज दोपहर दो बजे के बाद से कर्फ्यू हटाने का फैसला किया है. जहां से अब कर्फ्यू हटाने का फैसला किया गया है उनमें नंदनवन और कपिल नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले इलाके हैं. वहीं लकड़गंज, पांचपावली, शांति नगर , शक्करदारा, इमामवाड़ा जैसे इलाकों में कर्फ्यू में ढील दी गई है. इन इलाकों में ज़रूरी काम और आवश्यक समान लेने के लिए दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक ढील दी गई. जबकि नागपुर के कोतवाली , तहशील , गणेश पेठ पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले इलाके में सभी इलाकों में कर्फ्यू पुहले की तरह ही लागू रहेगा. 

आपको बता दें कि नागपुर में हुई हिंसा की जांच के दौरान साइबर सेल को ऐसे कई सबूत भी मिले हैं जो इस हिंसा के पीछे बांग्लादेश का हाथ होने की ओर इशारा करते हैं. दरअसल, साइबर सेल ने बांग्लादेश से संचालित एक फेसबुक अकाउंट की पहचान की है, जिसने नागपुर में बड़े पैमाने पर दंगे भड़काने की धमकी दी थी. पुलिस के अनुसार यह पोस्ट एक बांग्लादेशी यूजर द्वारा किया गया था, जिसमें उसने लिखा था कि बीते सोमवार के दंगे तो सिर्फ एक छोटी घटना थी और भविष्य में और बड़े दंगे होंगे. पुलिस अब इस फेसबुक अकाउंट की जांच में जुटी है, साथ ही ये भी पता करने की कोशिश की जा रही है कि इस अकाउंट को ऑपरेट कौन कर रहा था. साइबर सेल की अभी तक की जांच में ये भी पता चला है कि अकाउंट संचालित करने वाला व्यक्ति बांग्लादेश का निवासी है और उसने यह संदेश बांग्लादेश से पोस्ट किया था. साइबर सेल ने फेसबुक से संपर्क कर उस अकाउंट को ब्लॉक करने का अनुरोध किया है. 

यह भी पढ़ें :-  Punjab Exit Poll 2024 : पंजाब ने किसका दिया साथ? AAP, Congress, BJP, SAD में कौन 'किंग'

कैसे भड़कीं हिंसा

बीते सोमवार को यह सब तब शुरू हुआ जब एक दक्षिणपंथी संगठन ने औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान धार्मिक ग्रंथ जलाए जाने की अफवाह फैल गई थी, जिसने आग में घी डालने का काम किया.देखते ही देखते मध्य नागपुर के इलाकों में भीड़ सड़कों पर उतर आई. कुछ लोगों ने पेट्रोल की बोतलें, लाठियां और पत्थरों के साथ हमला शुरू कर दिया था. 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button