Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश

नामः मोहम्मद इस्लाम शहजाद, पता: बांग्लादेश! सैफ के हमलावर की मुंबई पुलिस ने खोली पूरी कुंडली


मुंबई:

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर उनपर जानलेवा हमला करने का आरोपी चोरी के इरादे से आया था. मुंबई पुलिस ने इस मामले की गुत्‍थी सुलझा ली है. पुलिस ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद सरीफुल इस्लाम शहजाद है, जो बिजॉय दास नाम रखकर पिछले कुछ महीनों से मुंबई के ठाणे इलाके में रह रहा था. मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास भारतीय होने के कोई सबूत नहीं मिलें हैं और वह बांग्‍लादेशी नागरिक हो सकता है. पुलिस जल्‍द आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी और फिर रिमांड पर लेकर इस मामले के अनसुलझे सवालों को जानने की कोशिश करेगी.  

क्‍या बांग्‍लादेशी है सैफ पर हमला करने वाला आरोपी?

मुंबई पुलिस के डीसीपी दीक्षित गेदम ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान बताया, ’16 जनवरी को रात में 2 बजे सैफ अली खान के घर पर हमला हुआ था. इस मामले में बांद्रा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम मोहम्मद इस्लाम शहजाद है, जो नाम बदलकर कुछ महीनों से मुंबई में रह रहा था. जांच में पता चला है कि चोरी के इरादे से यह सैफ अली खान के घर गया था. यह आरोपी बंगलदेशी हो सकता है, ऐसा लग रहा है. हम जांच कर रहे हैं और पासपोर्ट एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है.’ 

नाम बदलकर मुंबई में रह रहा था आरोपी

इस बात का सबूत मिला है कि सैफ पर हमला करने वाला आरोपी बांग्‍लादेशी है. इसके पास भारत का कोई भी काग़ज़ात नहीं हैं. इससे कुछ चीज़े बरामद की गई हैं, जिससे पता चलता है कि यह बांग्लादेशी है. बताया जा रहा है कि भारत में आने के बाद आरोपी ने अपना नाम बदला. मोहम्मद इस्लाम शहजाद भारत में अवैध तरीके से घुसा था और बीते 4 महीने से मुंबई के ठाणे में रह रहा था. पुलिस ने बताया कि यह हाउस कीपिंग एजेंसी में काम कर रहा था.

यह भी पढ़ें :-  Deloitte नाइजीरियाई फर्म द्वारा किए गए 470 मिलियन डॉलर के बड़े घोटाले को देखने में कैसे रही विफल?

Latest and Breaking News on NDTV

ये सवाल अब भी अनसुलझे…?

  • सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि आखिर, 12वीं मंजिल तक हमलावर कैसे पहुंचा गया. बिल्डिंग के एंट्री गेट से लेकर लिफ्ट तक क्‍या किसी ने उसे नहीं रोका! किसी ने उससे नहीं पूछा कि आखिर, आधी रात को वह कहां और क्‍यों जा रहा है?
  • पुलिस को हमलावर के सैफ अली खान के घर में जबरन घुसने यानि ताला टूटने, खिड़की की जाली काटने आदि के सबूत नहीं मिले हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि   
  • जबरन घुसने के निशान नहीं, तो घर में किसने घुसाया. क्‍या, उसके घर में घुसने के लिए किसी ने दरवाजा या खिड़की खुला छोड़ा हुआ था? 
  • आखिर, हमलावर 12वीं मंजिल पर पहुंचने के बाद सैफ अली खान के घर में कैसे घुसा? क्‍या हमलावार को पता था कि सैफ अली खान का घर कहां है, बच्‍चों का कमरा कहां है? सवाल ये भी उठ रहा है कि क्‍या घरेलू सहायिका के कमरे से हमलावर सैफ के घर में घुसा? पुलिस ने सैफ की घरेलू सहायिका के बयान भी दर्ज किये हैं.
  • हेक्‍सा ब्‍लेड और चाकू की पहेली को भी सुलझाने में मुंबई पुलिस जुटी हुई है. दरअसल, जेह की नैनी ने पुलिस को बयान दिया है कि हमलावर के हाथ में हेक्‍सा ब्‍लेड जैसा हथियार था, जिससे उसने हमला किया. बयान के मुताबिक, सैफ अली खान पर भी इसी ब्‍लेड से हमला किया गया था. लेकिन डॉक्‍टरों ने सैफ की पीठ का ऑपरेशन कर चाकू का टुकड़ा निकाला है. इससे नैनी का हेक्‍सा ब्‍लेड वाला बयान, गलत साबित हो रहा है.    
  • मुंबई के पॉश इलाके की इमारत, जिसमें कई वीवीआईपी रहते हैं… कई बॉलीवुड स्‍टार रहते हैं. ऐसी बिल्डिंग में फायर एग्जिट वाली सीढ़ियों पर सुरक्षा क्‍यों नहीं थी? ये सवाल आम लोगों को ही नहीं, पुलिस की परेशानी का भी सबब बना हुआ है?   
  • सैफ अली खान पर हमले के बाद काफी शोर-शराबा हुआ. घर के सभी लोग चिल्‍ला रहे थे. इसके बावजूद हमलावर किसी की पकड़ में नहीं आया. आखिर कड़ी सुरक्षा के बावजूद हमलावर भागा कैसे? 
  • हमला होने के समय बिल्डिंग के गार्ड क्‍या कर रहे थे? सैफ अली खान पर हमला करने के लिए हमलावर आया और चला भी गया, लेकिन इस दौरान गार्ड क्‍या कर रहे थे, ये अभी तक सवाल बना हुआ है?
  • करीना कपूर ने पुलिस में दर्ज बयान में बताया है कि हमलावर ने घर से कुछ नहीं चुराया. ज्‍वेलरी सामने ही पड़ी थी, लेकिन हमलावर ने उसे हाथ तक नहीं लगाया. क्‍या चोरी करना हमलावर का मकसद नहीं था. पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है कि चोरी से अलग कोई दूसरा मकसद तो नहीं है..? 
यह भी पढ़ें :-  सलमान फायरिंग केसः वे खुशकुशी से डरे हुए हैं... वकील ने खूब दी दलील, पर कोर्ट ने दोनों आरोपियों को भेज दिया जेल

सैफ पर बांद्रा के ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर स्थित उनके घर में बृहस्पतिवार को हमलावर ने कई बार चाकू से वार किया था. सैफ अली खान की हालत में सुधार हो रहा है और दो से तीन दिन में उन्हें छुट्टी मिलने की उम्मीद है. डॉक्‍टरों ने शनिवार को यह जानकारी दी. सैफ की आपातकालीन सर्जरी करने वाले चिकित्सकों ने बाद में उनकी रीढ़ से टूटे हुए चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा निकाला था. चिकित्सकों का कहना था कि अगर चाकू दो मिलीमीटर और अंदर घुस जाता तो गंभीर चोट लग सकती थी.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button