हरियाणा चुनाव: BJP की तीसरी लिस्ट में 3 उम्मीदवारों का नाम, सिरसा से रोहताश जांगड़ा को टिकट

नई दिल्ली:
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए BJP ने बुधवार देर रात तीसरी लिस्ट जारी कर दी. BJP की इस लिस्ट में 3 उम्मीदवारों के नाम हैं. इसके साथ ही पार्टी ने सभी 90 सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. BJP ने सिरसा सीट से रोहताश जांगड़ा पर दांव खेला है. महेंद्रगढ़ से कंवर सिंह यादव को मौका दिया गया है, जबकि फरीदाबाद NIT से सतीश फागना को उतारा गया है. BJP ने तीसरी लिस्ट में केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत को झटका दिया है, जबकि पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रामबिलास शर्मा का टिकट काट दिया है.
मंगलवार को BJP ने कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट जारी की थी. इसमें पार्टी ने 21 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे. इससे पहले पार्टी ने पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे. हालांकि, एक सीट को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद आज बाकी 3 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हुआ.
BJP ने जुलाना ने विनेश फोगाट के खिलाफ कैप्टन योगेश बैरागी को चुनावी मैदान में उतारा है. BJP पहली और दूसरी लिस्ट में अब तक 5 मंत्रियों का टिकट काट चुकी है. बता दें हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी. 8 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे आएंगे.
🔴#BREAKING | हरियाणा चुनाव के लिए BJP ने जारी की तीसरी लिस्ट #BJP | #HaryanaElections | #haryanaassemblypolls | #HaryanaPolls2024 pic.twitter.com/nt3b4msTlQ
— The HindkeshariIndia (@ndtvindia) September 11, 2024