देश

नरेंद्र मोदी फिर मुख्यमंत्री बनें… यह क्या बोल गए नीतीश कुमार; देखें VIDEO


पटना:

CM नीतीश कुमार अपने चुनावी भाषणों में लगातार स्लिप ऑफ टंग के शिकार हो रहे हैं. आए दिन उनकी जुबान फिसल जा रही है. रविवार को एक बार फिर एक सभा में नीतीश कुमार की जुबान फिसल गई और उन्होंने पीएम मोदी को मुख्यमंत्री बनाने की कामना कर दी.

रविवार को पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के दनियावां इलाके में भाजपा नेता और एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंच पर भाषण दे रहे थे. इसी दौरान उन्होंने भाषण के बीच लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर 400 से अधिक सीटों के साथ मुख्यमंत्री बनाने की बात कही.

CM नीतीश के ऐसा कहने पर एक बार लोग चौंक गए. वहां मौजूद दूसरे नेताओं ने सीएम को इस बारे में याद दिलाया, तो उन्होंने सुधार किया और कहा कि पीएम मोदी तो एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे ही. 



गौरतलब है कि इससे पहले भी नीतीश कुमार की जुबान कई बार फिसल चुकी है. इसके पहले 19 मई को वैशाली में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की प्रत्याशी वीणा देवी के समर्थन में भाषण देते हुए कहा था कि हम चाहते हैं बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए को जीत हासिल हो और देश भर में हमारा गठबंधन चार हजार सीटों पर जीत हासिल करे.

इससे पहले नीतीश कुमार बिहार के दिग्गज नेता दिवंगत राम विलास पासवान के लिए वोट मांगने लगे थे, जिनकी 2020 में मृत्यु हो गई थी. 543 लोकसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान हो रहा है. नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.

इससे पहले दरभंगा के अलीनगर के तारडीह प्रखंड स्थित पोखर भिंडा स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार की जुबान लड़खड़ा गई थी. उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार में क्या था. तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना कहा कि हम तो दो बार उसको उपमुख्यमंत्री बना दिए, लेकिन, 1944 में जब गड़बड़ किया तो हम हट गए. इसके बाद फिर 1995 में हम लोग एक साथ (भाजपा के साथ) हुए, ये लोग (राजद) कोई काम नहीं किया.

ये भी पढ़ें: -\
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान, कहा- ‘1944 में इनलोगों ने गड़बड़ किया…’
 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button