देश

मध्‍य प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क 2024 के आखिर तक अमेरिका के बराबर होगा : गडकरी

उन्होंने कहा कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक तीन लाख करोड़ रूपये के राष्ट्रीय राजमार्गों का काम शुरू या पूरा करेगा. गडकरी ने कहा, ‘‘2024 के अंत तक मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों का नेटवर्क अमेरिका के नेटवर्क के बराबर होगा.”

‘MP में 7,234 करोड़ रुपये के 27 रोपवे बनाने का फैसला’

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि उज्जैन रेलवे स्टेशन को महाकालेश्वर मंदिर से जोड़ने वाले दो किलोमीटर लंबे रोपवे के लिए एक ठेका फरवरी में जारी किया जाएगा. इस परियोजना में 171 करोड़ रुपये की लागत आएगी. 

उन्होंने कहा कि ओंकारेश्वर में एक लंबे रोपवे के लिए अध्ययन किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘हम रोपवे और केबल कार के क्षेत्र में काम कर रहे हैं. हमने मध्य प्रदेश में 7,234 करोड़ रुपये के 27 रोपवे बनाने का फैसला किया है.”

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे दिसंबर तक होगा पूरा : गडकरी 

गडकरी ने कहा कि 20,000 करोड़ रुपये की लागत वाला 245 किलोमीटर लंबा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे मध्य प्रदेश से होकर गुजर रहा है और दोनों शहरों की दूरी 12 घंटे में पूरी हो जाएगी.

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक्सप्रेसवे इस साल दिसंबर तक पूरा हो जाएगा. एक बार पूरा होने पर मध्य प्रदेश से करीब पांच-छह घंटे में मुंबई पहुंचा जा सकता है जिससे कारोबार के विकास में मदद मिलेगी.”

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इंदौर और हैदराबाद के बीच 18,000 करोड़ रुपये के 687 किलोमीटर लंबे राजमार्ग का निर्माण 2025 तक पूरा हो जाएगा. 

उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से चंबल एक्सप्रेसवे के संबंध में सामने आए पर्यावरण और भूमि संबंधी मुद्दों को हल करने की अपील की. 

यह भी पढ़ें :-  "अच्छा काम करने वाले को कभी सम्मान नहीं मिलता": नितिन गडकरी

ये भी पढ़ें :

* राम मंदिर आंदोलन सभी के साथ न्याय सुनिश्चित करने के लिए : नितिन गडकरी

* मेरे जीवन का मकसद पेट्रोल और डीजल के आयात को रोकना है: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

* संसद में हंगामे के बीच शशि थरूर और नितिन गडकरी का दिखा ‘याराना’, कांग्रेस MP ने इस बात के लिए कहा शुक्रिया

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button