देश

नवीन पटनायक ने बनाई अपने 50 विधायकों की 'शैडो कैबिनेट'; जानें क्या करेंगे ये विधायक?

नवीन पटनायक के काम करने का तरीका बेहद शालीन माना जाता है.

Naveen Patnaik formed shadow cabinet : ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने अपने 50 विधायकों को विभिन्न विभाग सौंपे हैं. ये विधायक इन विभागों की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखेंगे और राज्य विधानसभा में विभागों से संबंधित मुद्दों को उठाएंगे. बीजू जनता दल का कहना है कि इस काम का लक्ष्य विधानसभा में भाजपा सरकार को मजबूत जवाब देना है. यह अपने आप में एक अच्छी शुरूआत कही जा सकती है. पीएम मोदी खुद कई बार विपक्ष को सकारात्मक होने और सकारात्मक सुझाव देने का संसद में आह्वान कर चुके हैं.

राज्य में 24 साल तक शासन करने वाली बीजू जनता दल (बीजद) हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में भाजपा के हाथों सत्ता खो बैठी. बीजद ने 147 सदस्यीय विधानसभा में 51 सीट जीती और वह ओडिशा में एक भी लोकसभा सीट नहीं जीत पाई. इसके बाद कयास लग रहे थे पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक रिटायर हो जाएंगे, लेकिन उन्होंने ओडिशा विधानसभा में नेता विपक्ष का दायित्व स्वीकार कर लिया. आम तौर पर इतने साल मुख्यमंत्री के पद पर रहने वाले नेता विपक्ष के नेता का पद नहीं स्वीकार करते लेकिन नवीन पटनायक ने ऐसा कर एक नई मिसाल कायम की.

यह भी पढ़ें :-  मुहर्रम महीने की शुरुआत के मौके पर देश भर में निकाला गया ताजिया, देखिए तस्वीरें

जिम्मेदार विपक्ष की तैयारी

नवीन पटनायक ने ओडिशा में हाल ही में पार्टी प्रवक्ताओं के नए पैनल की नियुक्ति की भी की थी. पटनायक ने संतृप्त मिश्रा, कलिकेश नारायण सिंह देव, अमर पटनायक, सस्मित पात्रा और प्रदीप कुमार माझी को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया. बीजद के वरिष्ठ नेता संतृप्त मिश्रा को पार्टी अध्यक्ष नवीन पटनायक का राजनीतिक सचिव भी नियुक्त किया गया है. बीजद ने अपने प्रदेश प्रवक्ताओं के रूप में भी 14 नेताओं की नियुक्ति की है. इससे पता चलता है कि नवीन पटनायक भाजपा सरकार को कोई भी मौका नहीं देना चाहते. साथ ही एक जिम्मेवार विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button