देश

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का जून में होगा उद्घाटन, गौतम अदाणी ने किया ऐलान

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने आज नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की साइट का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट में चल रहे तमाम डेवलपमेंट्स को देखा और एक-एक चीज पर बारीकी से जानकारी ली. गौतम अदाणी के पहुंचने पर अदाणी एयरपोर्ट्स टीम ने उनका स्वागत किया और डिटेल में सारी जानकारी दी. गौतम अदाणी इससे काफी प्रभावित हुए.

गौतम अदाणी ने एक्स पर ट्वीट कर इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, “भारत के एविएशन फ्यूचर की एक झलक! ✈️

आज नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की साइट का दौरा किया. एक वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट आकार ले रहा है. इस जून में उद्घाटन के लिए तैयार, यह कनेक्टिविटी और ग्रोथ को फिर से परिभाषित करेगा. भारत के लिए एक सच्चा उपहार!

इस विज़न को वास्तविकता बनाने के लिए अदाणी एयरपोर्ट्स टीम और भागीदारों को बधाई.”

अदाणी ग्रुप द्वारा विकसित किया जा रहा नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) आमरा मार्ग और राष्ट्रीय राजमार्ग 4B के बीच स्थित है और CSMIA से इसकी दूरी लगभग 35 किलोमीटर है. इसके अलावा, दक्षिणी मुंबई के इलाकों गेटवे ऑफ़ इंडिया से NMIA की दूरी 49 किलोमीटर तथा वर्ली से 43 किलोमीटर है. मुंबई के अंधेरी इलाके से NMIA 49 किलोमीटर दूर है, और मीरा रोड इलाके से इसकी दूरी 56 किलोमीटर है.

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की खासियत

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट, यानी NMIA की एक और विशेषता यह होगी कि क्षेत्रफल के लिहाज़ से यह देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. 1160 हेक्टेयर, यानी 2866.4 एकड़, यानी 11.6 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल वाले NMIA की तुलना में मुंबई के मौजूदा CSMIA का कुल क्षेत्रफल 750 हेक्टेयर, यानी 1853.3 एकड़, यानी 7.5 वर्ग किलोमीटर है.

यह भी पढ़ें :-  SC का बड़ा फैसला, जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को लेकर दायर पुनर्विचार याचिकाएं की खारिज



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button