देश

नवाब मलिक बनाम अबू आजमी, मानखुर्द की जनता किसे देगी अपना आशीर्वाद

मानखुर्द शिवाजीनगर में किसे मिलेगी जीत, आज होगा फैसला


नई दिल्ली:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मानखुर्द शिवाजीनगर सीट (Mankhurd Shivajinagar Seat Result) पर मुकाबला बेहद दिलचस्प है. एनसीपी ने इस सीट से अपने कद्दावर नेता नवाब मलिक को मैदान में उतारा है तो समाजवादी पार्टी की तरफ से अबू आजमी मैदान में हैं. अगर बात एग्जिट पोल्स की करें तो नवाब मलिक को कुछ नुकसान होता दिखाया गया है. ऐसे में समाजवादी पार्टी के लिए मानखुर्द से अच्छी खबर आ सकती है. आज आ रहे नतीजों से ही ये साफ हो पाएगा कि आखिर इस चुनाव में किस पार्टी का परचम लहराएगा. बात अगर महाराष्ट्र की करें तो इस बार राज्य में महाविकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन के बीच मुकाबला है. एक तरफ जहां महाविकास अघाड़ी इस चुनाव में बड़ी जीत का दावा कर रही है तो वहीं महायुति गठबंधन भी दोबारा से सत्ता में पूर्ण बहुमत के साथ वापसी की उम्मीद जता रही है. 

महाराष्ट्र का स्कोर

पार्टी कौन आगे
MVA 56
NDA 219
OTH 12

LIVE UPDATE: 

किसकी होगी मानखुर्द सीट?

मानखुर्द शिवाजी नगर सीट महाराष्ट्र की 288 सीटों में शामिल है. मुंबई की इस सीट का निर्वाचन क्षेत्र कोड 13171 है. मानखुर्द में आज कई बड़े दलों के साथ ही निर्दलीय उम्मीदवारों की किस्मत का भी फैसला होना है. सभी की नजरें इस सीट के रिजल्ट पर हैं. मानखुर्द शिवाजी नगर सीट के चुनाव नतीजे यहां देखें. 

मानखुर्द में इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

  • नवाब मलिक (NCP)
  • अबू आसिम आज़मी (SP)
  • आबिद रज़ा मोहम्मद अब्बास सैयद (निर्दलीय)
  • खान शमीम बानो (निर्दलीय)
  • कामरेड डॉ पूजा (निर्दलीय)
  • विद्यासागर उर्फ सुरेश भीमराव विद्यागर (BSP)
  • निकम प्रमोद कडु (IND)
  • मोहम्मद इरशाद हसमतुल्ला कुरेशी (निर्दलीय)
  • मेहबूब शेख (IND)
  • सचिन निवृत्ति पगारे (निर्दलीय)
  • प्रदीप मोहन कनियत (निर्दलीय)
  • जगदीश यशवंत खांडेकर (MNS)
  • वसीम जावेद खान (निर्दलीय)
  • सलीम अब्दुल अजीज शेख (निर्दलीय)
  • मोहम्मद हुसैन इब्राहिम शेख (निर्दलीय)
  • सिद्धार्थ कदाजी उस्तुरे (निर्दलीय)
  • अतीक अहमद खान (AIMIM)
  • हाजी मोमिन भाईजान (BYJEP)
  • मोहम्मद सिराज शेख (VANBB)
  • सुरेश (बुलेट) पाटिल (SHS)
  • मोहम्मद सिराज शेख (VANBB)
  • अतीक अहमद खान (AIMIM)
  • राजेंद्र आनंद गरुड़ (PPI-D))
यह भी पढ़ें :-  सियासत में हमेशा गठबंधन की संभावनाएं... : BJP से अलग हो चुके दुष्यंत चौटाला ने दिए कौन से संकेत?

2019 में अबू आजमी ने जीती थी मानखुर्द सीट

मानखुर्द सीट पर 2019 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के अबू आजमी ने जीत हासिल की थी. उनको 69082 वोट मिले थे. उन्होंने 25601 वोटों के अंतर से चुनाव में जीत हासिल की थी. आजमी को 48.18 फीसद वोट मिले थे. 
 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button