देश

NDA vs INDIA : झारखंड में मुस्लिम-आदिवासी किसके साथ, किस रीजन में कौन मारेगा बाजी? एग्जिट पोल्स से समझिए


नई दिल्ली:

झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर दो फेज में वोटिंग पूरी हो चुकी है. 13 नवंबर को 48 सीटों पर वोटिंग हुई थी. 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोट डाले गए. अब 23 नवंबर को पता चलेगा कि क्या राज्य में हेमंत सोरेन की अगुवाई वाले महागठबंधन (JMM+RJD+कांग्रेस) की सत्ता में वापसी होने जा रही है? या BJP एक बार फिर से कमल खिलाने जा रही है? नतीजों से पहले तमाम न्यूज चैनलों और सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल सामने हैं. इनमें से एक्सिस माय इंडिया (Axis My India) और पीपुल्स पल्स (Peoples Pulse) ने अपने-अपने एग्जिट पोल में झारखंड के क्षेत्रवार, सीटवार और पुरुष-महिला वोट शेयर के हिसाब से डेटा का बारीकी से एनालिसिस किया है. इससे संभावित सरकार को लेकर धुंधली ही सही, लेकिन एक तस्वीर उभरकर आती है.

झारखंड में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 41 है. झारखंड के लिए कुल 7 एग्जिट पोल जारी किए गए. इनमें से 4 एग्जिट पोल ने BJP+ गठबंधन (NDA) को 40 से 53 के बीच सीटें मिलती दिखाई हैं. सिर्फ एक्सिस माय इंडिया ने NDA के लिए 25 सीटों का प्रीडिक्शन दिया है, जबकि INDIA को 53 सीटों का अनुमान है. दूसरी ओर दैनिक भास्कर ने भी अपने रिपोर्टर्स पोल में NDA के लिए 37-40 और INDIA को 36-39 सीटें दी हैं. सभी एग्जिट पोल के नतीजों पर गौर करें, तो सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को होता दिख रहा है. इस बार झारखंड की JLKM जैसी लोकल पार्टियां और निर्दलीय कैंडिडेट भी सरकार बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

The Hindkeshariपोल ऑफ पोल्स: महाराष्ट्र में फिर BJP+ की सरकार, झारखंड में कांटे की टक्कर, देखिए सभी EXIT POLLS के नतीजे

NDA में किस पार्टी को मिल सकती हैं कितनी सीटें?
एक्सिस माय इंडिया ने अपने एग्जिट पोल में पार्टीवार सीटों के संभावित आंकड़े भी बताए हैं. NDA की अगुवाई कर रही BJP को 16 से 26 सीटें मिलती दिख रही हैं. AJSUP को 0 से 1 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.JDU को भी 1 सीट मिल सकती है. LJP (RV) भी 1 सीट जीत सकती है. 

NDA के वोट शेयर की बात करें, तो BJP को 31% वोट मिल सकता है. AJSUP का वोट शेयर 4% रह सकता है. JDU और LJP(RV) का 1% वोट शेयर होने का अनुमान है. एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, कुल मिलाकर झारखंड में NDA का वोट शेयर 37% रह सकता है.

यह भी पढ़ें :-  देश को परिवारवाद की राजनीति से मुक्त कराने का समय : अलीगढ़ में बोले PM नरेंद्र मोदी

INDIA में किस पार्टी को मिल सकती हैं कितनी सीटें?
झारखंड में JMM की अगुवाई वाले INDIA गठबंधन में कांग्रेस, RJD और CPI (ML)L शामिल है. एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में JMM को 32-36 सीटें मिलती दिखाई गई हैं. कांग्रेस 13 से 16 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. RJD 3 या 4 सीटों पर जीत सकती है. CPI (ML)L के खाते में भी 1-3 सीटें जा सकती हैं. 

अब अगर INDIA के वोट शेयर की बात करें, तो JMM का वोट शेयर 28%, कांग्रेस का 13%, RJD का 3%, CPI (ML)L का 1% रह सकता है. कुल मिलाकर INDIA का वोट शेयर 45% जा सकता है.

एक्सिस माय इंडिया के इसी एग्जिट पोल के मुताबिक, JLKM 1-4 सीटें जीत सकती है. उसका वोट शेयर 8% रह सकता है. बाकी अन्य के खाते में 2 सीटें जा सकती हैं.

Exit Poll Results: महाराष्ट्र, झारखंड और यूपी चुनाव में क्या ‘एक हैं तो सेफ हैं’ ने कर दिया खेला

किस क्षेत्र में कितना पर्सेंट वोट शेयर?
-सबसे पहले पलामू रीजन की बात करते हैं. इसमें 9 सीटें आती हैं. NDA को 3 सीटें, INDIA को 5 सीटें मिल सकती हैं. 1 सीट अन्य के खाते में जा सकती है. यहां NDA का वोट शेयर 33%, INDIA का 47%, JLKM का 2% जा सकता है.

– कोल्हान रीजन की बात करें, तो यहां की 14 सीटों में से 5 सीटें NDA के खाते में जा सकती हैं. INDIA को 9 सीटें मिल सकती हैं. INDIA का वोट शेयर 49%,  NDA का वोट शेयर 35% हो सकता है.

-संथाल परगना के तहत आने वाली 18 सीटों पर गौर करें, तो INDIA को 15 सीटें मिलती दिख रही हैं. 3 सीटें NDA के खाते में जा सकती हैं. वोट शेयर की बात करें, तो INDIA का वोट शेयर 52%, NDA का 37%, JLKM का वोट शेयर 3% रह सकता है.

ग्रामीण और शहरी इलाकों में किसे कितना पर्सेंट वोट?
एक्सिस माय इंडिया ने एग्जिट पोल में शहरी और ग्रामीण इलाकों का आंकड़ा भी दिया है. इसके मुताबिक, ग्रामीण इलाकों में INDIA का वोट शेयर 46% जा सकता है. शहरी इलाकों में इसका वोट शेयर 44% हो सकता है. वहीं, NDA को ग्रामीण इलाकों में 35% और शहरी इलाकों में 40% वोट मिल सकता है. JLKM की बात की जाए, तो इसे शहरी इलाकों में 6% और ग्रामीण इलाकों में 9% वोट मिलने के आसार हैं.

यह भी पढ़ें :-  यूपी के महाराजगंज में युवती पर एसिड से हमला, स्कूटी से आया था आरोपी

पीपुल्स पल्स ने अपने एग्जिट पोल में BJP को 42.1% वोट मिलता दिखाया गया है. JMM को 20.8%, कांग्रेस को 16.2%, AJSU को 4.6% और अन्य को 16.3% वोट मिलने के आसार जताए गए हैं.

झारखंड में मतदान खत्म, JMM और BJP ने अपनी-अपनी जीत के किए दावे

किस जाति के कितने पर्सेंट वोट?
एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में जातिवार वोट शेयर के आंकड़े भी दिए गए हैं. NDA को सबसे ज्यादा सामान्य वर्ग के वोट मिल सकते हैं. देखिए NDA का जातिवार वोट शेयर:-

-NDA को SC समुदाय से 43% वोट 
-ST समुदाय से 27% वोट
– क्रिश्चियन (ST) के 3% वोट
– मुस्लिम समुदाय के 2% वोट
-महतो (OBC) के 24% वोट
-यादव (OBC) के 42% वोट
– अन्य OBC के 57% वोट
– ब्राह्मण (सामान्य) के 63% वोट
-राजपूत (सामान्य) से 60% वोट
-अन्य सामान्य वर्ग से 66% वोट मिलने के आसार हैं.

INDIA अलायंस को किस जाति के कितने वोट?
वहीं, INDIA अलायंस की बात करें, तो इसे मुस्लिम समुदाय से सबसे ज्यादा वोट मिलने के आसार हैं. देखिए INDIA का जातिवार वोट शेयर:-

-SC समुदाय से 39% वोट 
-ST समुदाय से 62% वोट
– क्रिश्चियन (ST) के 84% वोट
– मुस्लिम समुदाय के 86% वोट
-महतो (OBC) के 12% वोट
-यादव (OBC) के 39% वोट
– अन्य OBC के 22% वोट
– ब्राह्मण (सामान्य) के 24% वोट
-राजपूत (सामान्य) से 26% वोट
-अन्य सामान्य वर्ग से 21% वोट मिलने के आसार हैं. 

किस वर्ग के कितने मतदाता NDA और INDIA के साथ?
एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक, BJP+ यानी NDA को 39% पुरुष मतदाताओं और 35% महिला मतदाताओं का साथ मिल सकता है. हेमंत सोरेन की अगुवाई वाले INDIA गठबंधन को 43% पुरुष मतदाताओं और 47% महिला मतदाताओं का साथ मिल सकता है.  वहीं, 18 से 25 के बीच के उम्र के 46% युवा मतदाता INDIA के साथ जाते दिख रहे हैं. इस उम्र सीमा के 33% युवा मतदाता ही NDA के साथ जा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें :-  LIVE: सीएम योगी आज फिर जाएंगे महाकुंभ, महाशिवरात्रि स्नान की तैयारियों का लेंगे जायजा

महाराष्ट्र-झारखंड एग्जिट पोल : किस राज्य में कौन बना रहा किसकी सरकार; देखिए पूरी डिटेल

झारखंड विधानसभा की मौजूदा स्थिति?
अभी राज्य में JMM के नेतृत्व में महागठबंधन (INDIA अलायंस) की सरकार है. हेमंत सोरेन CM हैं. JMM के 25 विधायक हैं. कांग्रेस के 17 विधायक हैं. RJD के 1,  CPI(ML) के 1 विधायक हैं. महागठबंधन के कुल विधायकों की संख्या 44 है. विधानसभा चुनाव के ठीक पहले चंपाई सोरेन, सीता सोरेन और लोबिन हेम्ब्रम JMM का साथ छोड़कर BJP में शामिल हो गए थे. अभी 5 सीटें खाली हैं.

NDA की बात करें, तो BJP के 28 विधायक हैं. AJSU के 3 विधायक हैं. 1 विधायक JDU का है. कुल मिलाकर NDA के 32 विधायक हैं.

झारखंड में निर्दलीय और छोटी पार्टियां भी अहम
झारखंड में वैसे तो मुकाबला NDA और INDIA के बीच का है. लेकिन 2 से 4 सीटों पर छोटे दल और निर्दलीय भी अहम भूमिका निभा सकते हैं. 2 सीट पर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा भी मजबूत स्थिति में है. ऐसे में इसके चीफ जयराम महतो बड़ा रोल प्ले कर सकते हैं. वहीं, पलामू जिले की पांकी और कोडरमा सीट पर निर्दलीय बाकी उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

Jharkhand Exit Poll: सोरेन की हो सकती विदाई, NDA को मिलता दिख रहा बहुमत


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button