NDA ने काम किया इसीलिए जीत की ओर… महाराष्ट्र, झारखंड में रुझानों में बढ़त पर शाहनवाज हुसैन
महाराष्ट्र, झारखंड में एनडीए को बढ़त पर शाहनवाज हुसैन
दिल्ली:
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव का चुनाव परिणाम धीरे-धीरे साफ होने लगा है. रुझानों में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है. बीजेपी के सीनियर नेता शाहनवाज हुसैन ने The Hindkeshariसे बातचीत में कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड में बीजेपी आगे है. आंकड़ों से साफ पता चल रहा कि हम महाराष्ट्र और झारखंड, दोनों ही जगह जीतने जा रहे हैं. ये सब मोदी सरकार के कामकाज की वजह से ही संभव हो सका.
ये भी पढ़ें-Jharkhand Chunav Result 2024 LIVE: शुरुआती रुझान में एनडीए को बढ़त, जानिए हर सीट का हाल
‘जनता को मोदी पर भरोसा’
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पिछली बार लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने भ्रम पैदा कर दिया था. महाराष्ट्र और झारखंड में हमारी कुछ सीटें विपक्ष के पाले में चली गई थीं. अब जनता को भी लग गया है कि मोदी के साथ ही चलना है और जीतेंगे भी मोदी ही. दोनों ही राज्यों में भारी बहुमत से एनडीए जीत रही है. महाराष्ट्र में महायुति जीत रही है और झारखंड में एनडीए गठबंधन जीतने जा रहा है. तीन सीटें बढ़ भी गई हैं.
‘NDA ने काम किया, इसीलिए आगे’
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने कहा कि वायनाड का पूरा ध्यान वायनाड पर ही है. बाकी जगह तो कांग्रेस ने फिर फॉर्मेलिटी की है, क्यों कि वह जानते थे कि मोदी से जीत नहीं सकते. बीजेपी नेता ने कहा कि सिर्फ एक योजना के भरोसे जीता नहीं जा सकता, इसके लिए काम करना भी जरूरी है. महाराष्ट्र में महायुति ने लाड़की बहन योजना की शुरुआत की तो झारखंड में जेएमएम ने मइया योजना शुरू कर दी. अगर एक ही योजना से जीता जा सकता तो फिर झारखंड में जेएमएम को बढ़त मिलनी चाहिए थी.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि महाराष्ट्र में महायुति ने बहुत काम किया है. काम सभी को दिखता है. जनता ने काम पर वोट किया है. जनता का भरोसा नरेंद्र मोदी के साथ है.