देश

The Hindkeshariकी खबर का असर: नीलम शिंदे के परिवार को मिला अमेरिका का वीजा

नीलम शिंदे 14 फरवरी को हुई दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थीं.


मुंबई:

अमेरिका के कैलिफोर्निया में सड़क दुर्घटना के बाद जीवन के लिए संघर्ष कर रही भारतीय छात्रा नीलम शिंदे के परिवार को अमेरिका जाने का वीजा मिल गया है. छात्रा के परिवार ने उसके पास रहकर देखभाल करने के लिए अमेरिका जाने के लिए तत्काल वीजा दिए जाने की मांग की थी. जिसे स्वीकार कर लिया गया है.  वीजा मिलने के बाद नीलम के परिवार ने The Hindkeshariसे खास बातचीत की. नीलम के परिवार ने बताया कि वीजा इंटरव्यू आसान था. कल हम अपने बेटी से मिलने के लिए जाएंगे. बता दें महाराष्ट्र के सतारा की नीलम शिंदे 14 फरवरी को हुई दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थीं और तब से अस्पताल में कोमा में हैं. शिंदे के सिर, हाथ और छाती में गंभीर चोटें आईं हैं. सूत्रों के अनुसार विदेश मंत्रालय ने नीलम के परिवार के तत्काल वीजा के अनुरोध के मामले को अमेरिका के समक्ष उठाया था. 

नीलम के परिवार को मिला वीजा

  • नीलम के परिवार ने दुर्घटना के 48 घंटे बाद वीज़ा के लिए आवेदन किया था.
  • लेकिन उन्हें जो साक्षात्कार का समय मिला वह अगले साल के लिए था.
  • सूत्रों के अनुसार विदेश मंत्रालय ने नीलम के परिवार के तत्काल वीजा के अनुरोध के मामले को अमेरिका के समक्ष उठाया था.
  • जिसे अब स्वीकार कर लिया गया है और नीलम के परिवार वालों को वीजा मिल गया है.
  • अमेरिका पुलिस ने इस मामले में आरोपी लॉरेंस गैलो को गिरफ्तार कर लिया गया है
  • उस पर गंभीर हिट-एंड-रन के आरोप लगाए गए 
यह भी पढ़ें :-  जगन्नाथ मंदिर में प्रसाद तैयार करने में इस्तेमाल होने वाले घी की जांच करेगी ओडिशा सरकार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की नेता सुप्रिया सुले ने बुधवार को इस मामले को उठाया था.  उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था, ‘‘छात्रा नीलम शिंदे अमेरिका में दुर्घटना में घायल हो गई हैं और उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.” सुले ने कहा, ‘‘उनके पिता तानाजी शिंदे, सतारा, महाराष्ट्र से हैं, चिकित्सकीय आपातकाल स्थिति के कारण उन्हें अपनी बेटी से मिलने की तत्काल आवश्यकता है. तानाजी शिंदे ने अमेरिका जाने के लिए तत्काल वीजा के वास्ते आवेदन किया है और उन्हें सहायता की आवश्यकता है.”

आखिर क्या हुआ था नीलम के साथ

14 फरवरी को पुलिस को दुर्घटना की सूचना शाम 7 बजे के करीब मिली थी. शिंदे गंभीर हालत में जमीन पर पड़ी हुई मिली थी. पुलिस के अनुसार 58 वर्षीय आरोपी लॉरेंस गैलो वाहन से नीलम को टक्कर मारकर भाग गया था. सैक्रामेंटो अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने नीलम को अस्पताल में भर्ती करवाया था. 19 फरवरी को आरोपी को गिरफ्तार किया था.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button