देश

संसद की सुरक्षा में चूक : नीलम की गिरफ्तारी से परिजन भी हैरान, मां ने कहा- शायद नौकरी पाने के लिए ऐसा किया

पुलिस के अनुसार, दोनों ने संसद भवन के बाहर गैस कनस्तर खोलकर धुआं फैलाने के साथ-साथ ‘ तानाशाही नहीं चलेगी’, ‘भारत माता की जय’ और ‘जय भीम, जय भारत’ जैसे नारे लगाए.

नीलम की मां सरस्वती देवी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि वह (नीलम) सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारियों के सिलसिले में प्रदेश के हिसार में एक ‘पेइंगगेस्ट’ के तौर पर रह रही थी. उन्होंने कहा कि वह 25 नवंबर को घर से हिसार के लिए निकली थी और उन्हें उसके दिल्ली जाने और प्रदर्शन में शामिल होने का पता मीडिया में आई खबरों से चला.

नीलम के गांव के कुछ लोगों ने बताया कि वह दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के आंदोलन स्थल पर भी गई थीं.

सरस्वती ने कहा,” मेरी बेटी के साथ आज सुबह बात हुई थी और उसने मुझसे ध्यान से अपने लिए दवा लेने को कहा था. हमें इसकी जानकारी नहीं थी कि वह दिल्ली गई है.” नीलम की मां ने कहा, ” मुझे नहीं पता कि किस तरह से उसने यह कदम उठाया. हो सकता है कि उसने नौकरी (पाने) के लिए ऐसा किया हो.”

नीलम के परिजनों का दावा है कि वह परास्नातक, एमफिल और राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) उत्तीर्ण है और सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है.

महिला के परिजनों ने कहा कि कि नीलम बेरोजगारी और छात्राओं के साथ नाइंसाफी जैसे आंदोलनों में सक्रिय रही है और उसने किसान आंदोलन में भी भाग लिया था.

नीलम के भाई राम निवास ने बताया, ‘‘मुझे मेरे बड़े भाई का फोन आया. उन्होंने कहा कि टीवी ऑन करो. उन्होंने कहा कि नीलम दिल्ली में गिरफ्तार हो गई है .” राम ने बताया कि उसकी बहन ने सक्रिय रूप से किसान आंदोलन में हिस्सा लिया था . जींद की एक किसान सिक्किम देवी ने दावा किया कि नीलम ने किसान आंदोलन में हिस्सा लिया था.

यह भी पढ़ें :-  दिल्ली में 60 वर्षीय लापता बुजुर्ग का शव बेड के अंदर मिला : पुलिस

उसने बताया कि नेट परीक्षा पास कर चुकी उसकी बहन हाल ही में गांव आयी थी लेकिन उसने संसद के बाहर विरोध की अपनी योजना के बारे में कुछ नहीं बताया.

अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के कुम्हार समुदाय से आने वाली नीलम के परिवार में माता-पिता, तीन बहनें और दो भाई हैं. उसके पिता कोहर सिंह उचाना मंडी में हलवाई का काम करते हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button