नीट पेपर लीक मामला : रॉकी उगलने लगा राज; सीबीआई ने मारे छापे, मिले अहम दस्तावेज
NEET paper leak case : नीट पेपर लीक मामले में रॉकी से मिले इनपुट पर सीबीआई की अलग-अलग टीम ने पटना, दानापुर, कोलकाता समेत चार स्थानों के दस से अधिक ठिकानों पर पिछले 48 घंटे में छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान कई लोगों से CBI की टीम ने लंबी पूछताछ भी की है. हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. छापेमारी के क्रम में कुछ स्थानों से लैपटॉप समेत कुछ दस्तावेजों को CBI द्वारा जब्त करने की जानकारी मिल रही है. ये सभी स्थान नीट सेटर रहे हैं या इन स्थानों पर पेपर लीक से जुड़ी गतिविधि रही है.
कौन है रॉकी?
राकेश रंजन उर्फ रॉकी रांची में होटल चलाता है और संजीव मुखिया का भांजा है. पेपर लीक होने के बाद उसे हल करने के लिए रॉकी ने ही सॉल्वर्स का जुगाड़ किया था. रांची और पटना के MBBS छात्रों का सॉल्वर्स के तौर पर इस्तेमाल किया गया था. सूत्रों के मुताबिक, रॉकी दरअसल संजीव मुखिया का बड़ा राजदार भी है.
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
CBI ने राकेश को पकड़ने के लिए एक तरीका अपनाया. दरअसल, राकेश उर्फ रॉकी को पकड़ने के लिए सीबीआई की टीम ने बेहद एडवांस तकनीक का इस्तेमाल किया. सीबीआई ने राकेश की मेल आईडी को ट्रेस किया, उसके बाद IP एड्रेस की मदद से उसका एड्रेस पता किया. कन्फर्म होने के बाद सीबीआई ने रॉकी को गिरफ्तार किया.
रॉकी से CBI चाहती इनके जवाब
- प्रश्न पत्र कब, कैसे और किसके माध्यम से मिला?
- इसे हल कहां कराया गया? सॉल्वर टीम में कौन कौन और कहाँ कहाँ के लोग थे?
- रॉकी से खासतौर से यह जानकारी प्राप्त की जा रही है कि इसने बिहार और झारखंड के अलावा किन किन स्थानों पर उत्तर समेत प्रश्न पत्र के पीडीएफ को भेजा था?
- चिंटू के अतिरिक्त जिन लोगों को पीडीएफ भेजा था, उनके नाम और मोबाइल नंबर समेत अन्य जानकारी प्राप्त की जा रही है.
- कितने अभ्यर्थियों को उत्तर रटवाए गए थे. इसमें कितने अभ्यर्थी सफल रहे और उनकी मौजूदा स्थिति क्या है?
आमने-सामने बैठाकर होगी पूछताछ
रॉकी ने रसायन शास्त्र और भौतिकी के प्रश्न को दो-तीन स्थानों पर भेजकर हल कराया था. इसमें कोटा समेत अन्य स्थानों के कोचिंग संस्थानों में पढ़ाने वाले कुछ शिक्षकों की भूमिका सामने आ रही है. इससे जुड़े सभी पहलुओं की जांच चल रही है इसके बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. तेरह अन्य आरोपियों को भी रिमांड पर लेकर CBI पूछताछ करेगी. रॉकी के सामने एक एक कर सभी को बैठाकर CBI की टीम पूछताछ करेगी.