NEET Paper Leak: CBI को मिलेगी प्रसिंपल, टीचर और बिचौलिया की 4 दिन की रिमांड? गोधरा कोर्ट में सुनवाई आज

सीबीआई ने नीट-यूजी में कथित गड़बड़ी के पांच नए मामलों की जांच अपने हाथ में ली है, जिनकी जांच गुजरात, राजस्थान और बिहार की पुलिस कर रही थी. गुजरात पुलिस ने इन मामलों में गोधरा के एक स्कूल के प्रधानाचार्य और एक शिक्षक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. गोधरा पुलिस की आठ मई की प्राथमिकी के अनुसार, इस रैकेट का खुलासा तब हुआ जब पंचमहल जिला कलेक्टर को सूचना मिली कि कुछ लोग परीक्षा से जुड़ी गड़बड़ियों में शामिल हैं. FIR में कहा गया है कि चूंकि सूचना पहले ही मिल गई थी, इसलिए अधिकारियों ने केंद्र (गोधरा में जय जालाराम स्कूल) पर गड़बड़ी को रोक दिया और परीक्षा बिना किसी बाधा के संपन्न हो गई.
गोधरा के स्कूल टीचर्स पर एग्जाम में मदद का आरोप
पुलिस ने भौतिकी के शिक्षक तुषार भट्ट, स्कूल के प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम शर्मा, वड़ोदरा में रहने वाले शिक्षा सलाहकार परशुराम रॉय, उसके सहयोगी विभोर आनंद और कथित बिचौलिए आरिफ वोहरा को गिरफ्तार किया था. जिला शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर गोधरा तालुका थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, जय जालाराम स्कूल में पढ़ाने वाले भट्ट से सात लाख रुपये नकद बरामद किए गए थे और उसे शहर में नीट के लिए उप केंद्र अधीक्षक नियुक्त किया गया था. सूत्रों के अनुसार, जिन 27 छात्रों ने या तो अग्रिम भुगतान कर दिया था या रॉय व अन्य को पैसे देने पर सहमत हो गए थे, उनमें से केवल तीन ही परीक्षा पास कर पाए. आरोपियों ने अभ्यर्थियों से कहा था कि अगर उन्हें उत्तर पता हो तो वे एक प्रश्न हल करें वरना पेपर खाली छोड़ दें. प्राथमिकी के अनुसार, परीक्षा के बाद जब पेपर जमा किए गए तो भट्ट ने बाकी सवालों के उत्तर लिखे. बता दें कि 571 शहरों के केंद्रों पर 24 लाख से अधिक छात्रों ने नीट-यूजी 2024 परीक्षा दी थी.
ये भी पढ़ें-NEET 2024 Result: नीट यूजी दोबारा परीक्षा के नतीजे 30 जून को होंगे जारी, लेटेस्ट अपडेट