देश

NEET पेपर लीक: जब राज्यसभा में मोदी सरकार के लिए 'ढाल' बन गए देवगौड़ा

NEET पेपर लीक मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में शुक्रवार को जमकर हंगामा देखने को मिला. लोकसभा में तो विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर ऐसा हंगामा किया कि सभापति को सोमवार तक के लिए कार्यवाही को स्थगित तक करना पड़ा. वहीं, राज्यसभा में NEET पेपर लीक लोकर विपक्षी सांसद सरकार से चर्चा की मांग और हंगामा करते दिखे. हालांकि, राज्यसभा में मौजूदा सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ ने इस मुद्दे पर विपक्ष को करारा जवाब दिया. 

उन्होंने सदन में दिए अपने भाषण में कहा कि मुझे पता है कि सदन में विपक्ष के मेरे सहयोगी चाहते हैं कि NEET पेपर लीक मामले की जांच हो. क्योंकि ये लाखों छात्रों के भविष्य से जुड़ा मसला है. ऐसा होना भी चाहिए, लेकिन मैं तमाम विपक्षी दलों के नेताओं को ये बता देना चाहता हूं कि हमारी सरकार ने पहले ही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं. इस पूरे मामले की अब CBI जांच हो रही है. अभी तक जांच पूरी नहीं हुई है, तीन राज्यों में उन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है जो इस कांड के पीछे रहे हैं.

मैं इस सदन में बैठा हूं, मैं किसी की साइड नहीं लेना चाहता, लेकिन जहां तक बात NEET परीक्षा का है तो मैं भी ये मानता हूं कि किसी को व्यक्तिगत तौर पर इसके लिए जिम्मेदार बताना कहीं से भी सही नहीं है. इस परीक्षा में गलत हुआ है. सरकार ने भी इसे लेकर अब सही निर्णय लिया है. लेकिन जबतक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक आप सरकार की छवि को खराब करने का काम नहीं कर सकते हैं. 

उन्होंने आगे कहा कि मेरा साफ तौर पर मानना है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक आप किसी एक को इसके लिए जिम्मेदार नहीं बता सकते हैं. मैं इसका खुले तौर  पर विरोध करता हूं. जो लोग फिलहाल इस मुद्दे को उठा रहे हैं वो सभी परिपक्व नेता है. इसके बावजूद भी ये इतना समझने को तैयार नहीं हैं कि जिस चीज की जांच चल रही है उसे लेकर हम अभी से ही निर्णय कैसे दे सकते हैं. कोई जांच के बीच में सरकार पर हमला कैसे कर सकता है. आप सभी को इस मुद्दे के बारे में अच्छे से पता है. जांच रिपोर्ट के आने का इंतजार कीजिए. बगैर जांच पूरी हुई एचआरडी मंत्री कोई फैसला नहीं ले सकते हैं. मैं आपसे हाथ जोड़कर अनुरोध करता हूं कि आप सदन को सुचारू रूप से चालने में सहयोग करें.  

यह भी पढ़ें :-  कौन हैं प्रताप चंद्र सारंगी, जिन्होंने नेता विपक्ष राहुल गांधी पर लगाया है धक्का देने का आरोप



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button