देश

न हम हारे थे, न हम हारे हैं : NDA की बैठक में बोली पीएम मोदी

एनडीए (NDA Meeting) की बैठक में संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद पीएम मोदी (PM Narendra Modi) अलग ही जोश में दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि पहले NDA, आज भी NDA और कल भी एनडीए. न हम हारे थे और न हारे हैं. ये एनडीए की महाविजय है. आपने देखा कि दो दिन कैसा चला, वो तो हार चुके हैं, वो तो गए, क्योंकि उनको अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा करना था. गठबंधन के इतिहास में अगर आंकड़ों के हिसाब से देखें तो ये सबसे मजबूत गठबंधन की सरकार है, लेकिन कोशिश ये की गई इस विजय को स्वीकार नहीं करना. उसको पराजय की छाया में डुबोकर रखना है, लेकिन ऐसी चीजों की बाल मृत्यु हो जाती है. देशवासी जानते हैं, न हम हारे थे और न हारे हैं, लेकिन चार तारीख के बाद हमारा जो व्यवहार रहा है वो हमारी पहचाना बताता है कि हम विजय को पचाना जानते हैं.

ये भी पढ़ें- अपना-पराया कुछ नहीं, हमने सबको गले लगाया: NDA संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी

ये वो लोग हैं, जो खुद की पार्टी के निर्णयों का फाड़ देते थे- पीएम मोदी
‘इंडी अलायंस वाले देश के सामान्य नागरिकों को समझ नहीं पाए हैं. भारत के सामान्य व्यक्ति में भी एक समझ है, जो जमीन से जुड़ा रहता है वो समझ को पहचानता है, वो वहां नहीं है. इन लोगों को जो व्यवहार रहा है 4 तारीख के बाद, मैं आशा करता हूं कि वो लोकतंत्र का सम्मान करें, लेकिन उनके व्यवहार से लगता है कि शायद ही उनमे ये संस्कार आएं. इसके लिए मुझे और इंतजार करना होगा. ये वो लोग हैं, जो खुद की पार्टी के निर्णयों का फाड़ देते थे, खुद के पीएम के विदेशी मेहमान के लिए चेयर नहीं होती थी.’

यह भी पढ़ें :-  फिर मोदी सरकार, EXIT Polls में NDA हुई और मजबूत, क्‍या हैं इसके मायने

हमने 10 साल जो काम किया, वो सिर्फ ट्रेलर- पीएम मोदी
‘2024 का जनादेश एक बात को बार-बार मजबूती दे रहा है कि देश को आज के वातावरण में सिर्फ एनडीए पर ही भरोसा है. अब जब इतना भरोसा है तो स्वाभाविक है कि देश की अपेक्षाएं भी बढ़ेंगी. मैं इसे अच्छा मानता हूं, हम सबका कर्तव्य भी मानता हूं. हमने 10 साल जो काम किया था वो तो ट्रेलर है, हमें और तेजी से देश के आकांक्षाओं को पूर्ण करने में रत्तीभर भी विलंब नहीं करना है.’



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button