दुनिया

नेपाल प्लेन क्रैश : धुआं ही धुआं… आखिर हुआ क्या, 7 पॉइंट्स में सब समझिए

शुरुआती जानकारी के मुताबिक- टेकऑफ के दौरान विमान रनवे पर फिसल (Napal Plane Crash) गया जिसके कारण ये हादसा हुआ. हादसे के बाद राहत और बचाव टीमें मौके पर हैं. इस हादसे की वजह से विमानों की आवाजाही प्रभावित हुई है.

  1. कहां हुआ हादसा : नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवअन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सौर्य एयरलाइंस का विमान 9N – AME (CRJ 200) हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में 18 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. 
  2. कितने लोग थे :  शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सौर्य एयरलाइंस के प्लेन में चालक दल और क्रू मेंबर्स समेत 19 लोग सवार थे. ये सभी लोग काठमांडू से पोखरा दा रहा थे. 
  3. कितनी मौतें : अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक 18 लोगों की मौत इस हादसे में हो चुकी है. कई लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. हादसे में घायल मनीष शाक्य नाम के पायलट को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 
  4. प्लेन के साथ हुआ क्या : काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह प्लेन ने टेक ऑफ किया. उड़ान भरने के कुछ ही सेकेंड के भीतर विमान नीचे आ गिरा और आग की लपटों में घिरा दिखाई दिया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एयरपोर्ट से धुआं उठता दिखाई दे रहा था.
  5. हादसा कैसे हुआ : प्लेन ने काठमांडू एयरपोर्ट से पोखरा की तरफ उड़ान भरी ही थी कि चंद सेकेंड में वह अचानक नीचे आ गिरा और आग के गोले में बदल गया. आग लगने की वजह अब तक सामने नहीं आ सकी है. हालांकि यह तकनीकि खराबी भी हो सकती है. जांच के बाद ही सही वजह सामने आ सकेगी. 
  6. किस दौरान हादसा हुआ :खुलासा हुआ है कि सोलर एयरलाइंस का दुर्घटनाग्रस्त विमान इंजन परीक्षण के लिए पोखरा जा रहा था. नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार, इसमें सवार लोग इंजीनियर और टक्नीशियन थे.  यह जहाज एक महीने तक पोखरा के एक हैंगर में रखा गया था. इसकी मरम्मत की जानी थी. 
  7. किसका प्लेन था : जानकारी के मुताबिक,हादसे का शिकार हुआ प्लेन नेपाल की शौर्य एयरलाइंस का है. विमान का नंबर 9N – AME (CRJ 200) है. 
यह भी पढ़ें :-  ब्राजील: विमान दुर्घटना में 7 लोगों की हुई मौत

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button