दुनिया

Nepal Plane Crash Video Full: वो आखिरी कुछ सेकंड… नेपाल में कैसे हुआ प्‍लेन क्रैश? 2 खौफनाक वीडियो में देखिए

नेपाल की राजधानी काठमांडू में बड़ा विमान हादसा हुआ है. त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट एक विमान उड़ान टेकऑफ करने के दौरान फिसल गया और उसमें आग लग गई. विमान में पायलट समेत 19 लोग सवार थे. इसमें ने 18 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे देख हादसे कितना खतरनाक था, ये अंदाजा लगाया जा सकता है. ऐसा लग रहा है कि विमान ने संतुलन खो दिया था, जिसके बाद वह टेकऑफ करने के बाद जमीन पर आ गया.  

जमीन से टकराते ही विमान में लगी आग

विमान ने त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. ये विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था. शौर्य एयरलाइंस के इस विमान में कुल 19 लोग सवार थे. विमान ने रनवे से उड़ान भरी, तब तक सब कुछ ठीक नजर आ रहा था. लेकिन कुछ ही मिनटों बाद विमान का संतुलन बिगड़ गया. वीडियो में नजर आ रहा है कि विमान एक ओर झुक गया था. विमान के दाईं ओर झुकने के कुछ की पल में ये रनवे से कुछ दूरी पर गिर गया. जमीन से टकराते ही विमान में आग लग गई और धुंए का गुबार एयरपोर्ट पर फैल गया. आग इतनी भयावह थी कि इसकी चपेट में विमान में सवार सभी लोग आ गए.  

यह भी पढ़ें :-  'ये तो हास्यासपद है...', जॉर्ज सोरोस को US का सबसे बड़ा सम्मान मिलने पर एलन मस्क 

ठीक होने जा रहा था विमान 

खुलासा हुआ है कि सौर्य एयरलाइंस का दुर्घटनाग्रस्त विमान इंजन परीक्षण के लिए पोखरा गया था. जहाज पूर्ण इंजन ओवरहाल (सी-चेक) के लिए पोखरा जा रहा था. इस विमान में 9एन-एएमई में 19 लोग सवार थे. नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार, वे सौर इंजीनियर और तकनीशियन थे. यह जहाज एक महीने तक पोखरा के एक हैंगर में रखा गया था और मरम्मत के लिए तैयार था.

Latest and Breaking News on NDTV

त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 11 बजे हुई, जब सौर्य एयरलाइंस का पोखरा जाने वाला विमान रनवे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. नेपाल पुलिस और नेपाली सेना सहित अग्निशमन दल और सुरक्षाकर्मी बचाव अभियान चला रहे हैं. पुलिस के अनुसार, विमान के कैप्टन मनीष शाक्य को मलबे से बचा लिया गया है और इलाज के लिए सिनामंगल के केएमसी अस्पताल ले जाया गया.

ये भी पढ़ें :- उड़ने से ठीक पहले हुई बड़ी अनहोनी: नेपाल के काठमांडू में प्लेन क्रैश, 18 लोगों की मौत



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button