दुनिया

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने संसद में विश्वास मत हासिल किया


काठमांडू:

नेपाल (Nepal) के नवनियुक्त प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) ने रविवार को संसद में आसानी से विश्वास मत हासिल कर लिया. दो तिहाई से अधिक सांसदों ने उनके पक्ष में मतदान किया. लगभग एक सप्ताह पहले ही उन्होंने देश में एक और गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के लिए पद की शपथ ली थी.

ओली द्वारा पेश किए गए विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 188 मत जबकि इसके खिलाफ 74 मत पड़े. प्रतिनिधि सभा के कुल 263 उपस्थित सदस्यों में से एक सदस्य ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया. सरकार बनाने के लिए नेपाल की 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में कम से कम 138 सदस्यों का समर्थन आवश्यक होता है.

प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष देव राज घिमिरे ने मतों की गिनती के बाद घोषणा की कि प्रधानमंत्री ओली (72) ने निचले सदन में विश्वास मत हासिल कर लिया है.

संसद की कार्यवाही शुरू होते ही प्रधानमंत्री ओली ने सदन में विश्वास प्रस्ताव पेश किया. अध्यक्ष घिमिरे ने सदन के सदस्यों और सत्तारूढ़ तथा विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों को प्रस्ताव पर चर्चा के लिए लगभग दो घंटे का समय दिया. इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री को सदन के सदस्यों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर जवाब देने के लिए समय आवंटित किया. प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद मतदान प्रक्रिया शुरू हुई.

प्रतिनिधि सभा के सदस्यों द्वारा उठाए गए मुद्दों का जवाब देते हुए ओली ने कहा, ‘‘मैं भ्रष्टाचार में शामिल नहीं था और न ही कभी होऊंगा और यदि कोई ऐसा करता है, तो मैं उसे बर्दाश्त नहीं करूंगा.”

यह भी पढ़ें :-  कार रैलियां, बिलबोर्ड से लेकर लाइव-स्ट्रीमिंग तक, पूरी दुनिया अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार

‘गठबंधन सरकार एक भरोसेमंद पारिस्थितिकी तंत्र बनाएगी’

उन्होंने कहा कि दो बड़ी पार्टियां ‘‘नेपाली कांग्रेस और नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी-एकीकृत मार्क्सवादी लेनिनवादी (सीपीएन-यूएमएल) राजनीतिक स्थिरता बनाए रखने, भ्रष्टाचार पर रोक लगाने और सुशासन लाने के लिए एक साथ आईं.” ओली ने कहा, ‘‘यह गठबंधन सरकार स्थिरता, विकास और सुशासन के लिए एक भरोसेमंद पारिस्थितिकी तंत्र बनाएगी.”

सत्तारूढ़ गठबंधन नेपाली कांग्रेस, सीपीएन-यूएमएल, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी और जनता समाजवादी पार्टी नेपाल के सदस्य उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने ओली के विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया.

विपक्षी दलों सीपीएन-माओवादी केंद्र, सीपीएन-यूनिफाइड सोशलिस्ट, राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी और राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी समेत अन्य ने विश्वास मत प्रस्ताव के दौरान ओली के खिलाफ मतदान किया.

चौथी बार प्रधानमंत्री बने ओली

वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता ओली ने चौथी बार सोमवार को देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी. ओली ने मंत्रिमंडल के 21 अन्य सदस्यों के साथ पद और गोपनीयता की शपथ ली थी. नेपाल के संविधान के अनुसार, ओली के लिए नियुक्ति के 30 दिन के भीतर संसद से विश्वास मत हासिल करना आवश्यक था.

नेपाल की सबसे बड़ी कम्युनिस्ट पार्टी सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष को पिछले रविवार को राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के लिए प्रधानमंत्री नियुक्त किया था. संसद में सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस (एनसी) तथा अन्य छोटी पार्टियां भी गठबंधन सरकार में शामिल हैं.

ओली ने पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ का स्थान लिया है, जो पिछले सप्ताह विश्वास मत हासिल नहीं कर पाए थे, जिसके परिणामस्वरूप नई सरकार का गठन हुआ.

केपी शार्मा ओली की नियुक्ति को चुनौती

इस बीच नेपाल के उच्चतम न्यायालय ने रविवार को ‘गंभीर संवैधानिक व्याख्या’ की जरूरत का हवाला देकर उस याचिका को एक संविधान पीठ को सौंप दिया जिसमें देश के प्रधानमंत्री के रूप में केपी शार्मा ओली की नियुक्ति को चुनौती दी गई है.

यह भी पढ़ें :-  म्यांमार: पहुंची भारतीय सेना, ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत 118 जवानों की टीम राहत और बचाव कार्य में कर रही मदद

वामपंथी नेता के सोमवार को शपथ ग्रहण करने के कुछ ही घंटों के भीतर तीन अधिवक्ताओं ने शीर्ष अदालत में याचिका दायर करके दलील दी थी कि ओली की नियुक्ति असंवैधानिक है.

नेपाल को लगातार राजनीतिक उथल-पुथल का सामना करना पड़ा है. पिछले 16 वर्षों में देश में 14 सरकारें बनी हैं.

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button