"ऐसा कभी सोचा न था" : J&K के पैरा क्रिकेटर ने मदद के लिए गौतम अदाणी को कहा शुक्रिया
The Hindkeshariके साथ एक इंटरव्यू में पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन ने कहा, “मुझे उम्मीद ही नहीं थी कि अदाणी ग्रुप इस तरह मदद के लिए सामने आएगा. मैं गौतम अदाणी सर और प्रीति अदाणी मैम का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मेरी मदद की. मेरा उन्हें दिल से सलाम है. मुझे क्रिकेट के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. कभी नहीं सोचा था कि अदाणी सर की तरफ से सहायता मिलेगी.”
गौतम अदाणी से मिलने की जताई इच्छा
आमिर हुसैन ने कहा, “मेरी बड़ी ख्वाहिश थी कि मैं गौतम अदाणी सर से मिलूं. मेरा ये सपना अभी सपना ही रह गया है. उम्मीद है कि मेरी अदाणी सर से कभी न कभी मुलाकात होगी.”
गौतम अदाणी ने कहा था- आपका संघर्ष, हम सबके लिए प्रेरणा
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने इसी महीने पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन की तारीख की थी. उन्होंने X पर लिखा था, “आमिर की यह भावुक कर देने वाली कहानी अद्भुत है! हम आपकी हिम्मत, खेल के प्रति निष्ठा और विपरीत परिस्थिति में भी कभी ना हार मानने वाले जज्बे को प्रणाम करते हैं. AdaniFoundation आपसे शीघ्र संपर्क कर इस बेमिसाल सफर में आपका हर संभव सहयोग करेगा आपका संघर्ष, हम सबके लिए प्रेरणा है.”
आमिर की यह भावुक कर देने वाली कहानी अद्भुत है!
हम आपकी हिम्मत, खेल के प्रति निष्ठा और विपरीत परिस्थिति में भी कभी ना हार मानने वाले जज्बे को प्रणाम करते हैं।@AdaniFoundation आपसे शीघ्र संपर्क कर इस बेमिसाल सफर में आपका हर संभव सहयोग करेगा।
आपका संघर्ष, हम सबके लिए प्रेरणा है। https://t.co/LdOouyimyK
— Gautam Adani (@gautam_adani) January 13, 2024
आमिर हुसैन ने कहा- मेरे परिवार के लिए सम्मान की बात
आमिर हुसैन ने इससे पहले सोशल मीडिया पर भी गौतम अदाणी का शुक्रिया अदा किया. हुसैन ने लिखा, “आपका आभारी गौतम अदाणी सर, प्रीति गौतम अदाणी मैम. मेरी क्रिकेट यात्रा को पहचानने के लिए मैं आपका शुक्रगुजार हूं. आपका समर्थन मेरे परिवार के लिए सम्मान की बात है. अदाणी ग्रुप की समृद्धि और विकास के लिए मेरी प्रार्थना. आपके अविश्वसनीय समर्थन के लिए धन्यवाद.”
Grateful to @gautam_adani sir, @AdaniPriti mam, & @AdaniOnline for recognizing my cricket journey. Their support is an honor for my family. Praying for the prosperity and development of Adani Group. Thank you for your incredible support!
— Amir Hussain (Armless Cricketer) (@AamirHussainLo6) January 29, 2024
आमिर जब 8 साल के थे, तो अपने पिता की मिल में एक हादसे का शिकार हो गए थे. इस हादसे में उन्होंने दोनों हाथ खो दिए थे. वह 2013 से पेशेवर रूप से क्रिकेट खेल रहे हैं. उनके टीचर ने उनमें क्रिकेट प्रतिभा की खोज की और उन्हें पैरा क्रिकेट से परिचित कराया था. वह अपने पैरों का इस्तेमाल करके बॉलिंग भी करते हैं.
ये भी पढ़ें:-
“मेरी क्रिकेट यात्रा को पहचानने के लिए…”, गौतम अदाणी से सहयोग मिलने पर दिव्यांग क्रिकेटर आमिर ने जताया आभार
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)