दिल्ली में नये साल की सुबह अन्य दिनों की तुलना में गर्म रही
दिल्ली में सोमवार को नये साल की सुबह अन्य दिनों की तुलना में गर्म रही और न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार को दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग में दृश्यता 700 मीटर और पालम में 1,200 मीटर दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें
मौसम वैज्ञानिकों ने अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने के साथ कुछ स्थानों पर दिन के समय मौसम सर्द रहने की संभावना जताई है.भारतीय रेलवे के मुताबिक, कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 21 रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से एक से पांच घंटे की देरी से चल रही हैं.
शहर में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 88 प्रतिशत थी.दिल्ली वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 356 दर्ज किया गया, जो कि ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है. एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘‘अच्छा”, 51 से 100 के बीच ‘‘संतोषजनक”, 101 से 200 के बीच ‘‘मध्यम”, 201 से 300 के बीच ‘‘खराब”, 301 से 400 के बीच ‘‘बेहद खराब” और 401 से 500 के बीच ‘‘गंभीर” माना जाता है.
छह वर्षों में दिसंबर 2023 सबसे गर्म रहा और राष्ट्रीय राजधानी में पूरे महीने में एक भी ‘शीत लहर’ वाला दिन दर्ज नहीं किया गया.
(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)