महाराष्ट्र : गढ़चिरौली में पुलिस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर

नई दिल्ली:
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में तीन से चार नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. गढ़चिरौली में छत्तीसगढ़ सीमा क्षेत्र में C60 कमांडो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी के भी घायल होने की खबर है.
पुलिस ने मुठभेड़ की पुष्टि की है लेकिन नक्सलियों की मौत की पुष्टि के लिए शवों के बरामद होने तक इंतजार करने को कहा है.
जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ भामरागढ़ के कोपरी जंगल में हो रही है. खुफिया एजेंसियों ने पुलिस को इलाके में कई नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने इलाके में कार्रवाई की है. कोपरी गढ़चिरौली के भामरागढ़ तालुक में अंतिम वन क्षेत्र है.