नॉर्दन रेलवे में तैनात क्लर्क की तलाश में जुटी NIA, ISIS आतंकियों को फंडिंग करने का आरोप
खास बातें
- नॉर्दन रेलवे में तैनात एक क्लर्क की एनआईए को तलाश है
- क्लर्क पर ISIS आतंकियों की फंडिंग का आरोप है
- पुलिस पूछताछ के लिए बुलाती उससे पहले ही वो फरार हो गया
नई दिल्ली :
नॉर्दन रेलवे (Northern Railway) में तैनात एक क्लर्क की एनआईए (NIA) को तलाश है. क्लर्क पर आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के आतंकियों की फंडिंग का आरोप है. बताया जा रहा है कि क्लर्क ने रेलवे में कई फर्जी मेडिकल बिल जमा किए और पैसा हासिल करने के बाद उसे आतंकियों की फंडिंग में लगा दिया. इस मामले में रेलवे की ओर से फर्जी मेडिकल बिल से पैसा निकालने की धोखाधड़ी की शिकायत पहले से ही दिल्ली पुलिस के पार्लियामेंट थाने में की गई है. हालांकि क्लर्क के आतंकी कनेक्शन का खुलासा हाल ही में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा शाहनवाज सहित तीन आईएसआईएस आतंकियों की दिल्ली से गिरफ्तारी के बाद हुआ. एनआईए ने शाहनवाज पर 5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था.
यह भी पढ़ें
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, नॉर्दन रेलवे का क्लर्क एनआईए के रडार पर है. वह फर्जी मेडिकल बिल के जरिए ISIS टेरर मॉड्यूल को फंडिंग कर रहा था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अक्टूबर में NIA के वांटेड शाहनवाज आलम, मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद अरशद वारसी को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ में क्लर्क के बारे में जानकारी मिली थी.
बाद में केस यह केस एनआईए को ट्रांसफर कर दिया गया था, जिसके बाद एनआईए ने महाराष्ट्र के ठाणे से 15 लोगों को गिरफ्तार किया था. जांच में एनआईए को पता चला कि रेलवे का क्लर्क गिरफ्तार हुए कुछ आरोपियों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करता था.
नोएडा में रहने वाले नॉर्दन रेलवे के इस क्लर्क को पुलिस पूछताछ के लिए बुलाती उससे पहले ही वो फरार हो गया.
टेरर मॉड्यूल का सरगना है साकिब
आईएसआईएस के इस मॉड्यूल का सरगना 63 साल का साकिब नचान है, जिसके अलग-अलग टेरर मॉड्यूल में शामिल होने के चलते दो बार सजा भी हो चुकी है.
निशाने पर बड़े वीआईपी और धार्मिक स्थल थे
आरोपी रेलवे क्लर्क के खिलाफ फर्जी बिल दाखिल कर धोखाधड़ी करने की शिकायत रेलवे ने दिल्ली पुलिस में की थी, हालांकि रेलवे की शिकायत में टेरर लिंक का कोई जिक्र नहीं है. सूत्रों के मुताबिक इस टेरर मॉड्यूल के निशाने पर बड़े वीआईपी, हिन्दू नेता और धार्मिक स्थल थे.
ये भी पढ़ें :
* कश्मीर के ठग ने खुद को PMO का अधिकारी बताकर की 6 महिलाओं से शादी, खुफिया जानकारी जुटाने का भी आरोप
* FBI के डायरेक्टर ने NIA को सैन फ्रांसिस्को वाणिज्य दूतावास हमले की गहन जांच का आश्वासन दिया
* ISIS की साजिश के खिलाफ महाराष्ट्र और कर्नाटक के 41 जगहों पर NIA ने की छापेमारी, 13 लोग गिरफ्तार