Nina Singh IPS: 54 साल में CISF को मिली पहली महिला DG, जानिए कौन हैं नीना सिंह?
Rajasthan News: राजस्थान कैडर की सीनियर IPS ऑफिसर नीना सिंह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की DG बनाई गई हैं. नीना सिंह (Nina Singh) इस पद तक पहुंचने वाली पहली महिला अधिकारी हैं. नीना सिंह मूलरूप से बिहार की रहने वाली हैं. उनके पति रोहित कुमार सिंह भी राजस्थान कैडर के आईएएस ऑफिसर हैं. नीना सिंह पहले सीआईएसएफ की एडिशनल डायरेक्टर जनरल (ADG) थी. अब उन्हें डीजी बनाते हुए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की पूरी कमान दे दी गई है.
हावर्ड यूनिवर्सिटी से की है पढ़ाई
यह भी पढ़ें
मूलरूप से बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली नीना सिंह राजस्थान कैडर की 1989 बैच की आईपीएस ऑफिसर हैं. वो अभी तक CISF में एडीजी की जिम्मेदारी संभाल रही थीं. वो राजस्थान पुलिस में डीजी पद पाने वाली पहली महिला ऑफिसर हैं. इसके पहले वो केंद्र सरकार में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं. नीना सिंह को तेज तर्रार आईपीएस के रूप में जाना जाता है. उनके काम के लिए 2005 में उन्हें पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था. नीना सिंह ने अमेरिका की हावर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.
PNB घोटालें की जांच में थीं शामिल
आईपीएस नीना सिंह ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में संयुक्त निदेशक के रूप में काम किया है. सीबीआई में अपने कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार विरोधी, आर्थिक अपराधों, बैंक धोखाधड़ी और खेल अखंडता से संबंधित कई हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच का हिस्सा रही. इसमें पीएनबी घोटाला और नीरव मोदी सहित महत्वपूर्ण मामलों की जांच का भी हिस्सा रही थीं.
नोबेल विनर के साथ भी किया काम
प्रशासनिक कामकाज के साथ-साथ नीना सिंह ने लेखन का काम भी खूब किया है. उन्होंने अर्थशास्त्र में नोबल पुरस्कार विजेताओं, अभिजीत बनर्जी और एस्थर डुफ्लो के साथ शोध पत्रों का सह-लेखन भी किया है. वह राजस्थान राज्य महिला आयोग की सदस्य-सचिव भी थीं और महिलाओं के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए काम करती थीं. वे कोरोना महामारी के दौरान राजस्थान में प्रमुख शासन सचिव (स्वास्थ्य) की जिम्मेदारी संभाल रही थी.