दुनिया
पाकिस्तान : खैबर पख्तूनख्वा में छत गिरने से एक ही परिवार के नौ सदस्यों की मौत

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मलबे से नौ शव निकाले हैं. (प्रतीकात्मक)
खास बातें
- छत गिरने से एक महिला और उसके आठ बच्चों की मौत हो गई
- यह घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ऐबटाबाद जिले के तहारी गांव में हुई
- हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मलबे से नौ शवों को बाहर निकाला है
पेशावर (पाकिस्तान):
उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारण कच्चे मकान की छत गिरने से रविवार को एक महिला और उसके आठ बच्चों की मौत हो गई. बचाव अधिकारियों के अनुसार, यह घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ऐबटाबाद जिले के तहारी गांव में हुई. उन्होंने बताया कि घटना में एक महिला और उसकी चार बेटियों समेत आठ बच्चों की मौत हो गई है. स्थानीय लोगों ने मलबे से नौ शव निकाले. मारे गए लोगों की उम्र का अभी पता नहीं चला है. घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद बचाव अधिकारी तीन एम्बुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय निवासियों की मदद से आग पर काबू पाया.