"बजट में हर राज्य का नाम नहीं ले सकते…": राज्यों की अनदेखी के आरोपों पर बरसीं निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली:
बजट सत्र के दौरान प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय बजट के खिलाफ लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की. इस दौरान राज्यों की अनदेखी के आरोपों वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण विपक्ष पर जमकर बरसीं. उन्होंने ऐसे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. साथ ही कहा कि किसी भी राज्य के साथ अनदेखी नहीं की गई है. इसके बाद सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट में कई राज्यों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए विपक्षी दलों ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया.
विपक्ष के आरोपों पर भड़कते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा, “कांग्रेस काफी समय तक सत्ता में रही और इस दौरान कई बजट उन्होंने पेश किये. उन्हें यह पता है कि बजट भाषण के दौरान हर राज्य का नाम लेना संभव नहीं है. मैंने जो बजट पेश किया, उसमें ज्यादा राज्यों का नाम नहीं लिया. मैंने महाराष्ट्र का नाम नहीं लिया, सिर्फ उदाहरण के तौर लिया गया था. महाराष्ट्र में एक पोर्ट प्रोजेक्ट के लिए 76 हजार करोड़ रुपये की परियोजना का ऐलान किया गया है. ऐसे में अगर महाराष्ट्र का नाम बजट भाषण के दौरान नहीं लिया गया, तो क्या यह माना जाएगा कि इस राज्य की अनदेखी हुई है?”