"मेरी जांघें पकड़ीं, पेट को सहलाया…" छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में NIT प्रोफेसर गिरफ्तार

गुवाहाटी:
उत्तर प्रदेश के हाथरस के ‘अय्याश’ प्रोफेसर के बाद अब असम के सिलचर से भी छात्रा का उत्पीड़न (Sexually Harassment) करने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया है. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के असिस्टेंट प्रोफेसर पर छात्रा का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है. कछार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नुमल महत्ता ने बताया कि डॉ. कोटेश्वर राजू धेनुकोंडा को NIT ने सस्पेंड कर दिया है. पीड़िता और उसके परिवार द्वारा दर्ज कराई गई अलग-अलग शिकायतों के आधार पर उनको संस्थान के परिसर से गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें- सॉफ्टवेयर से बनाता था छात्राओं का अश्लील वीडियो… हाथरस के ‘अय्याश’ प्रोफेसर को पुलिस ने दबोचा
बता दें कि NIT के बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी की छात्रा ने असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. कार्रवाई की मांग करते हुए उसने रातभर विरोध प्रदर्शन भी किया था. जिसके कुछ ही घंटों बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़िता के मुताबिक, प्रोफेसर ने उसे अपने चैंबर में बुलाकर उसका कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया. उसने
संस्थान के अधिकारियों को लिखित शिकायत में कहा कि प्रोफेसर ने उसे उसके कम ग्रेड पर चर्चा करने के लिए अपने चैंबर में बुलाया और उसके बाद उसे अनुचित तरीके से छुआ.
छात्रा के यौन उत्पीड़न का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में, आरोपी ने खुद को छिपाने की कोशिश की. उसने अपने क्वार्टर का दरवाज़ा बाहर से बंद कर लिया, लेकिन उसके मोबाइल फ़ोन की लोकेशन का पता लगाकर शुक्रवार शाम करीब 5.30 बजे उसे हिरासत में ले लिया गया. उसके बाद भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अलग-अलग प्रावधानों के तहत उसे गिरफ़्तार कर लिया गया.
महिला ने ये भी कहा कि केबिन के बाहर इंतजार कर रहे उसके दोस्त के फोन करने पर वह वहां से भागने में कामयाब रही. उसने इसे छेड़छाड़ और मानसिक और यौन उत्पीड़न का मामला बताया.
असिस्टेंट प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप
नोटिस में रजिस्ट्रार आशिम रॉय ने कहा कि जिस चैंबर में कथित घटना घटी उसे सील” कर दिया गया है. पीड़िता को सभी जरूरी हेल्प दी जा रही है, ताकि वह सुरक्षित और सहज महसूस करे. मामले को जांच के लिए संस्थान की आंतरिक शिकायत समिति (ICC) को भेज दिया गया है.