देश

ईरान के राष्ट्रपति के शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए नितिन गडकरी, PM मोदी ने दी शुभकामनाएं


नई दिल्ली:

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को तेहरान में ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान के शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लिया, जो देनों देशों के करीबी संबंधों को प्रतिबिंबित करता है. सुधारवादी पेजेश्कियन ने कट्टरपंथी सईद जलीली को दूसरे दौर के चुनाव में हराने के करीब तीन सप्ताह के भीतर ईरान के नौवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.

कट्टरपंथी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मई में एक हेलीकॉप्टर हादसे में मृत्यु के बाद राष्ट्रपति चुनाव आवश्यक हो गया था.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि गडकरी ने राष्ट्रपति पेजेश्कियन को पदभार ग्रहण करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं दीं. मंत्रालय ने कहा, ‘‘ईरान में मंत्री नितिन गडकरी की वार्ताओं के दौरान, दोनों पक्षों ने चाबहार बंदरगाह के विकास पर सहयोग समेत द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति पर विचार-विमर्श किया.”

गडकरी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, भारत सरकार और भारत की जनता की ओर से महामहिम डॉ. पेजेश्कियन को हार्दिक बधाई.”

उन्होंने कहा, ‘‘हम निरंतर सहयोग और पारस्परिक विकास की आशा करते हैं तथा दोनों देशों की समृद्धि और विकास के लिए विभिन्न क्षेत्रों में भारत-ईरान संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं.”

विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने इस बात पर जोर दिया कि चाबहार बंदरगाह द्विपक्षीय और क्षेत्रीय व्यापार को मजबूत करने में योगदान देगा. बयान के मुताबिक, ‘‘यह भूमि से घिरे अफगानिस्तान और मध्य एशियाई देशों को क्षेत्रीय और वैश्विक बाजारों तक पहुंच प्रदान करेगा.”

यह भी पढ़ें :-  "पश्चाताप करने का मौका... ": बजट सत्र से पहले हुड़दंगी सांसदों पर पीएम मोदी का तीखा प्रहार

ऊर्जा संपन्न ईरान के दक्षिणी तट के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में स्थित चाबहार बंदरगाह का विकास भारत और ईरान द्वारा संपर्क और व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने के लिए मिलकर किया जा रहा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button