देश

धर्म के पालन के साथ…मुस्लिमों की शिक्षा वाले बयान पर नितिन गडकरी को मिला राम कदम का साथ


मुंबई:

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मुस्लिम समाज को सबसे ज्यादा शिक्षा की जरूरत है. नितिन गडकरी के बयान पर अब भाजपा नेता राम कदम की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि धर्म का पालन जरूर होना चाहिए, लेकिन उसके साथ ही विज्ञान भी जरूरी है.  भाजपा नेता राम कदम ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान को हमें समग्र दृष्टिकोण के साथ देखना होगा. हर व्यक्ति विशेष को अपने धर्म का पालन जरूर करना चाहिए, लेकिन अगर कोई व्यक्ति विज्ञान को अनदेखा करता है तो जीवन में आगे बढ़ते समय उसे कई अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है. धर्म का पालन जरूर होना चाहिए, लेकिन उसके साथ ही विज्ञान भी जरूरी है. 

उन्होंने औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की चेतावनी पर कहा, “जिस प्रकार से आक्रांता औरंगजेब की जय-जयकार महाराष्ट्र के कुछ लोग कर रहे हैं, इसकी शुरुआत उद्धव ठाकरे के शासनकाल के दौरान हुई. जिस औरंगजेब ने अपनों को तड़पाया इतना ही नहीं, छत्रपति संभाजी महाराज के साथ बर्बरता की और जजिया कर जबरन वसूल किया. इन सभी बातों को देखने के बाद अगर उस व्यक्ति का सम्मान मां भारती के देश में हो तो ये ठीक नहीं है. इसलिए इस प्रकार (औरंगजेब की कब्र हटाने) की मांग उठ रही है. हम इस बात को भी नहीं भूल सकते कि कांग्रेस के कार्यकाल में एएसआई के तहत औरंगजेब की कब्र को संरक्षण दिया गया. ये कब्र कानून के दायरे में आती है, इसलिए कानून का सम्मान करते हुए कुछ चीजों को करना पड़ता है.”

यह भी पढ़ें :-  दिल्ली के कृष्णा नगर में इमारत में लगी आग, 3 की मौत, 10 घायल

राम कदम ने संजय राउत के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के कांग्रेस ज्वॉइन करने वाले दावे पर कहा, “ये सब ख्याली पुलाव हैं, इन बातों में कोई दम नहीं है.” उन्होंने आतंकवादी अबु कताल की मौत पर कहा, “अबु कताल जैसे आतंकियों ने जितने भी घिनौने कर्म किए हैं, वह अपने कर्मों से मरेंगे और अगर ऐसा नहीं होता है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इनको भारत लाकर भून दिया जाएगा.”



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button