देश

होली मिलन में रविशंकर प्रसाद के पैर छूने झुके नीतीश कुमार! BJP सांसद ने CM को लगाया गले


पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में सांसद रवि शंकर प्रसाद के घर होली मिलन समारोह में शिरकत की. वहां के एक वीडियो में नीतीश कुमार रविशंकर प्रसाद के पैर छूने के लिए झुकते दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले भी नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूने के लिए झुकते देखा गया था, जब पीएम मोदी दरभंगा में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. विपक्षी नीतीश कुमार के इस वीडियो पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक होली मिलन समारोह में शामिल हुए थे, जहां एक वीडियो में वे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के पैर छूने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, रविशंकर प्रसाद ने उनका हाथ पकड़ लिया और उन्हें गले लगा लिया.

जब पीएम का पैर छूने झुके थे नीतीश कुमार
लोकसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जब NDA के संसदीय दल का नेता चुनने के लिए सभी घटक दलों की बैठक बुलाई तो इसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार समेत अन्य दलों के नेता भी शामिल हुए थे. बाद जब में पीएम मोदी को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया तो नीतीश कुमार अपना भाषण खत्म करने के बाद सीधे पीएम मोदी के पास पहुंचे. उन्होंने पहले पीएम मोदी से हाथ मिलाया और बाद में उनके पैर छूने के लिए छुके. हालांकि, पीएम मोदी ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया.

पैर छूने की कोशिश की थी
बीते दिनों में बिहार के दरभंगा में एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार जब पीएम मोदी से मिलने पास पहुंचे तो उन्होंने झुककर उनके पैर छूने की कोशिश की थी. हालांकि, पीएम मोदी ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया. पीएम ने नीतीश कुमार का हाथ पकड़ा और उन्हें अपनी बगल की सीट पर बैठने का निवेदन किया था.

यह भी पढ़ें :-  जदयू अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफे के बाद पहली बार संसदीय क्षेत्र पहुंचे ललन सिंह, BJP पर जमकर बरसे

भाषण के दौरान ही आरके सिन्हा के पैर छू लिए
इससे पहले CM नीतीश कुमार पटना सिटी के आदि चित्रगुप्त मंदिर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार के अलावा बीजेपी नेता आरके सिन्हा भी मौजूद थे. आरके सिन्हा पहले सांसद भी रह चुके हैं. इसी कार्यक्रम के दौरान जब बीजेपी नेता सिन्हा ने नीतीश कुमार की तारीफ की तो सीएम साहब गदगद हो गए कि उन्होंने उनके भाषण के दौरान ही उनके पैर छू लिए.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button